BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 अक्तूबर, 2007 को 08:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनू निगम गाएँगे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में

सोनू निगम
सोनू निगम इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं
सोनू निगम इस महीने की 12 तारीख को हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अपना कार्यक्रम पेश करेंगे.

इस मौक़े पर अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और ओप्रा विनफ्री भी मौजूद रहेंगे.

ऐसा पहली बार है कि कोई भारतीय प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में संगीत पेश करेगा.

सोनू इस कार्यक्रम को लेकर ख़ासे उत्साहित हैं.

उन्होंने बीबीसी को बताया, "मुझे काफी ख़ुशी है है कि पूरी दुनिया में मशहूर इस विश्वविद्यालय में मुझे अपना संगीत पेश करने का मौका मिल रहा है. ये मेरे लिए बड़े गर्व की बात है कि किसी भारतीय को पहली बार ऐसा कार्यक्रम करने का मौका मिल रहा है."

उनका कहना था, "जब उन्होंने मुझे शुरु में बताया कि जॉर्ज बुश और बिल गेट्स भी इस समारोह में हिस्सा लेंगे तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ."

इस मौके पर सोनू गांधी जी का मशहूर भजन 'वैश्नव जन ते...' को अंग्रेज़ी में पेश करेंगे.

सोनू का मानना है कि इस तरह से वो गांधी जी के संदेश को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचा सकेंगे.

इसके अलावा वो कुछ अंग्रेजी में अनुवाद किए गए गुजराती भजन भी लोगों को सुनाएँगे.

शायद कम लोगों को ही पता होगा कि अपनी पढ़ाई के दिनों में सोनू कितने मशहूर थे.

वो पढ़ाई लिखाई के मामले में भी हमेशा अव्वल रहे हैं. अब जब कि उन्हें प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में गाने का मौका मिल रहा है वो चाहते हैं कि उनकी अगली पीढ़ी पढ़ने के लिए वहाँ ज़रुर जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका में चला 'बिग बी' का जादू
19 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हर माटी में बसते गांधी
02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लंदन में जमा मेले का रंग
14 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संगीतमय नाटक में शिल्पा होंगी स्टार
27 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमेरिकन आइडल से संजय की विदाई
19 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैं थोड़ा सा रुढ़िवादी हूँ: शाहरुख़ ख़ान
07 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'लोगों का प्यार ऊर्जा देता है'
31 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>