|
फ़िल्म महोत्सव में 'अम्मा' सम्मानित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री शेरॉन स्टोन ने भारत की चर्चित आध्यात्मिक गुरु अमृतानंदमयी को पेरिस में मानवाधिकार फ़िल्म महोत्सव के दौरान सम्मानित किया. अमृतानंदमयी को 'अम्मा' के नाम से भी जाना जाता है. आशीर्वाद देने के लिए वे अनुयायियों का आलिंगन करती हैं. पेरिस में तीन दिनों तक चले मानवाधिकार फ़िल्म महोत्सव 'सिनेमा वेराइटी' में 'अम्मा' को सम्मानित किया गया है. इस महोत्सव में वृत्तचित्र की तरह सच्चे दृश्यों की मदद से बनाई गई फ़िल्में दिखाई गईं. 'आलिंगन संत' के जीवन पर 'दर्शन' नाम का एक वृत्तचित्र बना है. इसे इस साल की शुरुआत में कान फ़िल्म महोत्सव में दिखाया गया था. 'आलिंगन संत' भारत और दूसरे देशों में 'अम्मा' के अनुयायी बड़ी संख्या में हैं. कहा जाता है कि अब तक वे करीब 2.60 करोड़ लोगों को गले लगा चुकी हैं. समारोह में अभिनेत्री शेरॉन स्टोन ने उन्हें 'असाधारण फ़रिश्ता' कहा. दिसंबर 2004 में एशिया में आई सुनामी के बाद अमृतानंदमयी की राहत संस्था ने पीड़ितों की सहायता के लिए 2.30 करोड़ डॉलर की मदद की घोषणा की थी. अमृतानंदमयी हर साल दुनिया के कई देशों में प्रवचन देने जाती हैं. इस साल दिसंबर में 'अम्मा' का लंदन जाने का कार्यक्रम है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमृतानंदमयी पर हमले की कोशिश22 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस अमृतानंदमयी मठ देगा एक अरब रुपए04 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस विमान उड़ाने से संन्यासी बनने का सफ़र19 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'गुरु ग्रंथ साहब भारत के आध्यात्मिक ज्ञान का सार'01 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||