|
अमृतानंदमयी पर हमले की कोशिश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में केरल राज्य की पुलिस का कहना है कि आध्यात्मिक गुरू अमृतानंदमयी पर एक अज्ञात हमलावर ने रविवार को चाकू से हमला करने की कोशिश की लेकिन हमलावर को पहले ही पकड़ लिया गया. लोगों में माँ अमृतानंदमयी के नाम से मशहूर यह आध्यात्मिक गुरू उस समय प्रार्थना सभा कर रही थीं. ये वही अमृतानंदमयी हैं जो लोगों को गले लगाकर आशीर्वाद देती हैं. पुलिस का कहना है कि उन पर तब हमला करने की कोशिश तब हुई जब वह 18 हज़ार लोगों के सामने प्रार्थना सभा कर रही थीं. वहाँ मौजूद लोगों ने हमलावर को स्टेज तक पहुँचने से पहले ही पकड़ लिया. भारत और दुनिया के कई देशों में अमृतानंदमयी के भक्तों की बड़ी संख्या है. उन पर हमला करने की कोशिश केरल के कोल्लम ज़िले में की गई जहाँ अमृतानंदमयी का मुख्यालय है. इसमें उनके दो सहयोगियों को चोटें आई हैं. लोगों को शक है कि हमलावर आश्रम से निष्कासित किया गया उनका पुराना सहयोगी हो सकता है. ग़रीब मछुआरा परिवार में जन्मी अमृतानंदमयी बहुत कम उम्र से आध्यात्मिक कार्यों से जुड़ गई थीं. वह लोगों को गले लगाकर आशीर्वाद देने वाली माता के रुप में जानी जाती हैं. वे 1980 के दशक से एक धर्मार्थ ट्रस्ट चलाती हैं जो अस्पताल और स्कूल भी चलाता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||