|
टशन में हैं टशन के निर्देशक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बनी फ़िल्म 'टशन' दर्शकों को ख़ास अच्छी नहीं लगी लेकिन इस फ़िल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्या के हौसले अभी भी काफी बुलंद हैं. वो जल्द ही अपनी अगली फ़िल्म शुरु करेंगे. ये पूछे जाने पर कि कौन होगा उनकी इस अगली फ़िल्म में तो उन्होंने साफ़-साफ़ तो कुछ नहीं बताया लेकिन अक्षय कुमार की जमकर तारीफ़ कर डाली. उनके अनुसार अक्षय एक ऐसे कलाकार हैं जो किसी भी भूमिका के लिए फिट हैं. जी हां, विक्टर भले ही अभी खुलासा न करें लेकिन उनकी बातों से तो साफ़ लग रहा है कि अक्षय उनकी अगली फ़िल्म में हो सकते हैं. ******************************************************************* बिग बी का आक्रामक अंदाज़
बिग बी ने अब अपने ब्लॉग के ज़रिए कई ऐसे सवालों का जवाब देना शुरु किया है जिसे आमतौर पर किसी ने उनसे उम्मीद नहीं की होगी. जी हां, इन दिनों अमिताभ बच्चन आक्रामक मुद्रा में हैं. ऐसा लगता है कि वे किसी भी आरोप, प्रश्न या आशंका पर चुप नहीं रहना चाहते. चाहे बात उनके गुज़रे ज़माने के दोस्त रहे शत्रुघ्न सिन्हा की हो या सलमान ख़ान के पिता सलीम ख़ान की, उन्होंने धीरे धीरे अपने अंदाज़ में खिंचाई शुरु कर दी है. ******************************************************************* प्राची की लोकप्रियता आज कल टीवी एक्ट्रैस प्राची देसाई के सितारे बुलंद हैं. एक तरफ तो वो फ़रहान अख़्तर के साथ रॉक ऑन के ज़रिए बॉलीवुड में क़दम रख रहीं हैं. वहीं ख़बर है कि उन्हें अब्बास-मस्तान की अगली पेशकश लाईफ़ पार्टनर में भी दमदार भूमिका के लिए साइन किया गया है. इस फ़िल्म में फ़रदीन ख़ान, गोविंदा, तुषार कपूर के साथ ही जीनिलिया डिसूजा भी होंगी. प्राची जी, बधाई हो. ******************************************************************* सफलता की सीढ़ी पर
बॉलीवुड के प्रतिभाशाली नवोदित अभिनेता नील नितिन मुकेश के दिन काफी अच्छे चल रहे हैं. उनके पास कुछ अच्छी फ़िल्में तो हैं ही, साथ ही उन्होंने अपने करियर की पहली विज्ञापन फ़िल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है. विज्ञापन में काफी स्टंट था लेकिन नील काफी मेहनती हैं, उन्होंने इसे भरपूर मज़ा उठाते हुए पूरा किया. चलिए नील, उम्मीद करते हैं कि आपका ये विज्ञापन भी आपकी फ़िल्म की तरह काफी सफल साबित होगा. ******************************************************************* चार्ल्स शोभराज बनेंगे संजू बाबा
ऐसा लगता है कि संजय दत्त एक बार फिर से अपनी पुरानी फॉर्म में वापिस आ रहे हैं. जल्द ही वो ख़ासे चर्चित रहे अपराधी चार्ल्स शोभराज की भूमिका निभाएंगे. मुन्नाभाई के किरदार से लोगों के दिलों में घर बना चुके संजू अब इस चुनौतीपूर्ण भूमिका की तैयारी में हैं. फ़िल्म के डाइरेक्टर प्रावल रामन का मानना है कि चार्ल्स का कैरेक्टर काफी कॉम्प्लैक्स है और इसे सिर्फ़ संजय दत्त ही निभा सकते हैं. चलिए उम्मीद करते हैं कि संजय चार्ल्स शोभराज की भूमिका में भी अपनी छाप छोड़ने में क़ामयाब रहेंगे. ******************************************************************* शाहिद का नया लुक बॉलीवुड के अभिनेता शाहिद कपूर अपनी अगली फ़िल्म में नए फैशन ट्रेंड के अनुरूप लंबे बालों और गठीले बदन वाले नायक दिखेंगे.
इस संगीत प्रधान फ़िल्म का निर्देशन केन घोष ने किया है. म्यूज़िक वीडियो निर्माता से फ़िल्म उद्योग में क़दम रखने वाले केन घोष की पहली फ़िल्म 'इश्क विश्क' थी और उसमें भी शाहिद कपूर ही ने अभिनय किया था. घोष ने शाहिद कपूर के साथ करीना की जोड़ी को फ़िल्म फिदा में उतारा था. नई फ़िल्म डांस पर आधारित है. शाहिद की पिछली दो फ़िल्में 'विवाह' और 'जब वी मेट' बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थीं. इसके बाद वह अलग तरह का डांस सीखने और बॉडी बनाने के लिए विदेश गये थे. 'जब वी मेट' की सफलता ने शाहिद के लिए एक बार फिर से चुनौती पैदा कर दी है. देखने वाली बात होगी कि वो किस तरह से अपने इस नए लुक से दर्शकों के दिलों को छूते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||