|
आमिर तूने क्यों किया.... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बड़े-बड़े सितारों में ब्लॉगिंग का शौक कुछ ज़्यादा ही गहरा हो गया है. लेकिन ब्लॉगिंग के बहाने सितारे एक-दूसरे के बारे में ऐसी टिप्पणी करेंगे- ऐसा किसी ने सोचा न था. 'तारे ज़मीं पर' जैसी फ़िल्म से अपने को प्रतिभावान साबित करने वाले और कुछ अलग हटकर करने का दावा करने वाले आमिर ख़ान ने कहा है कि उनके पास एक कुत्ता है जिसका नाम शाहरुख़ है. शाहरुख़ ख़ान इससे विचलित नहीं है और फ़िल्म इंडस्ट्री के अपने साथी की इस कड़वी टिप्पणी को हल्के-फुल्के अंदाज़ में लेते हैं. जब मैंने आमिर ख़ान की इस टिप्पणी पर आश्चर्य व्यक्त किया तो किंग ख़ान ने अपने ही अंदाज़ में इसका जवाब दिया- पहले लोग अपने बच्चों के नाम मशहूर लोगों के नाम पर रखते थे. लेकिन जाने-माने लोगों के नाम पर अपने कुत्ते का नाम रखने की ये नई शुरुआत है. शाहरुख़ टालने वाले अंदाज़ में कहते हैं- भई, इस नाम पर तो मेरा कॉपीराइट है नहीं. ***************************************************************** चित्रांगदा के जलवे फ़िल्म इंडस्ट्री की ज़्यादातर अभिनेत्रियाँ शादी के बाद अंग प्रदर्शन से बचती हैं लेकिन चित्रांगदा सिंह की बात कुछ अलग है. 'हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी' और 'कल' जैसी गंभीर फ़िल्मों में काम करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी.
लेकिन अब वे वापसी कर रही हैं. और इस बार वे अपने को ज़्यादा ग्लैमरस दिखाने की कोशिश कर रही हैं. उनकी आने वाली फ़िल्म का नाम है- सॉरी भाई. इस फ़िल्म की डबिंग करने के बाद उन्होंने बातचीत में कहा- ऐसा नहीं है कि मैंने जान-बूझकर ऐसा करने का फ़ैसला किया है. अपनी सेक्स अपील को पेश करने को लेकर मुझे कोई खेद नहीं है. चित्रांगदा का कहना है कि वे कभी अपनी सेक्सी छवि को छुपाने की कोशिश नहीं की है. दरअसल हज़ारों ख़्वाहिशे ऐसी... जैसी फ़िल्मों में ऐसा करने की कम ही गुंजाइश थी. जब तक मैं फ़िल्म इंडस्ट्री में घुल-मिल पाती, तब तक मैंने इंडस्ट्री ही छोड़ दी. अब मैं वापस आ गई हूँ और जिस तरह मैं अपने आप को दिखाना चाहूँगी, उसी तरह मैं अपने आप को दिखा पाऊँगी. वो चाहे किसी पत्रिका का कवर हो या कोई फ़िल्म. ***************************************************************** माधुरी का मनोज प्रेम अमरीका में रहने वाले दो भारतीय और दोनों का फ़िल्म से ताल्लुक़. शनिवार को दोनों को पद्मश्री सम्मान दिया गया. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं माधुरी दीक्षित और मनोज नाइट श्यामलन का.
माधुरी दीक्षित मनोज की बड़ी फ़ैन हैं. लेकिन उनकी औपचारिक रूप से मनोज से मुलाक़ात तक नहीं हो पाई. माधुरी कहती हैं- मैंने मनोज की सिक्स्थ सेंस छह बार देखी है. जब मैंने पहली बार ये फ़िल्म देखी थी, तो मैं सोच भी नहीं पाई थी कि फ़िल्म का अंत कैसे होगा. माधुरी की मानें तो वे ये सोचकर फ़िल्म देखने गई थी कि उन्हें कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जो असंभव जैसा होगा. हालाँकि इसके बावजूद उन्हें जो भी देखने को मिली, वैसी तो उन्होंने कल्पना नहीं की थी. ***************************************************************** नया टर्बोनेटर निखिल आडवाणी की फ़िल्म 'चाँदनी चौक टू चाइना' में अक्षय कुमार ने पगड़ी बाँधी है और अब उनके बाद एक और कलाकार पगड़ी बाँधकर सामने आने वाले हैं.
शिमित अमीन की अगली फ़िल्म 'यशराज' में रणबीर कपूर एक सरदार जी की भूमिका निभा रहे हैं. आजकल फ़िल्म इंडस्ट्री में रणबीर कपूर की मांग बढ़ती ही जा रही है. पिछले दिनों सारी अटकलों को झुठलाते हुए शिमित अमीन ने अपनी अगली फ़िल्म के लिए रणबीर कपूर को साइन किया था. वैसे तो शिमित अमीन की पसंद शाहरुख़ ख़ान थे. लेकिन आदित्य चोपड़ा की पसंद रणबीर कपूर थे. ***************************************************************** दादाजी के पदचिन्हों पर अगर मुकेश आज ज़िंदा होते, तो इस बात पर ज़रूर ख़ुश होते की गायिकी की उनकी विरासत अभी और चलेगी. मुकेश के बेटे नितिन मुकेश के बाद अब नील नितिन मुकेश भी गायक बनने को तैयार हैं.
बतौर अभिनेता अपनी पहली फ़िल्म से प्रशंसकों का एक वर्ग तैयार कर लेने वाले नील नितिन मुकेश अपनी फ़िल्म 'फ़्रीज़' में गाना गा रहे हैं. इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं जहाँगीर सुरती और फ़िल्म में संगीत दे रहे हैं प्रीतम. हालाँकि नील पहले अभिनेता है लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता है कि वे अच्छे गायक भी हैं. एक समय तो वे काफ़ी दुविधा में थे कि करियर के रूप में वे किसे चुने- गायिकी को या अभिनय को. गायिकी पर नील कहते हैं- मैं अपने आप को बड़ा गायक तो नहीं कहूँगा. लेकिन ये भी सच है कि मैं बाथरूम सिंगर से थोड़ा बेहतर हूँ. मैं सुर भी थोड़ा लगा लेता हूँ. नील नितिन मुकेश का कहना है कि अपने दादा जी के गाने सुन-सुन कर बड़ा होते और अपने पिताजी नितिन मुकेश को दादा जी की परछाई में गाना गाते देखकर वे गायक के रूप में अपने करियर को लेकर चिंतित थे. संगीतकार प्रीतम कहते हैं कि वे मुकेश के लिए तो संगीत नहीं तैयार कर पाएँ लेकिन उनके पोते के लिए संगीत तैयार करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं. ***************************************************************** बावर्ची से नक्सलवादी रेस्तरां के प्रति सुनील शेट्टी का प्रेम एक नए रूप में सामने आने वाला है. अनंत महादेवन की फ़िल्म 'रेड अलर्ट: वार विदइन' में सुनील शेट्टी ऐसी भूमिका कर रहे हैं जो एक बावर्ची से नक्सलवादी बन जाता है.
सुनील शेट्टी के मुताबिक़ वे एक निर्दोष बावर्ची की भूमिका कर रहे हैं जिसे नक्सलवादी बना दिया जाता है. सुनील शेट्टी कहते हैं- मैं सिर्फ़ ये ही नहीं देखना चाहता कि कैसे नक्सलवादियों का दिमाग़ काम करता है बल्कि मैं यह भी समझना चाहता हूँ कि क्यों लोग नक्सलवादी बन जाते हैं. सुनील शेट्टी अपनी भूमिका से हिसाब से अपना मेकओवर भी कर रहे हैं. हाल की फ़िल्मों में लंबे बालों के साथ दिखने वाले उन्होंने इंदर कुमार की फ़िल्म डैडी कूल के लिए अपना सिर मुँडा लिया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'गाइड' दिखाएगी भारत को राह15 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक नई जोड़ीः आमिर ख़ान-करीना कपूर14 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चों के लिए बिग बी का तोहफ़ा13 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सर्वश्रेष्ठ बुकर विजेता की दौड़ में रुश्दी12 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'अभिनेताओं को राजनीति से दूर रहना चाहिए'11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस टशन में हैं टशन के निर्देशक11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ की जोड़ी बनी अनुष्का के साथ10 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्कारलेट हत्याकांड पर बनेगी फ़िल्म08 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||