|
'संत नहीं वेश्या बनना पसंद करूँगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्रिकेटर वेश्याओं से अलग नहीं होते...महेश भट्ट की फ़िल्म जन्नत का ये डायलॉग कितने विवादों को जन्म देगा, ये तो नहीं पता. लेकिन इतना ज़रूर है कि इस संवाद से बिंदास महेश भट्ट को कोई चिंता नहीं. फ़िल्म जन्नत में इमरान हाशमी ने एक सट्टेबाज़ की भूमिका की है. फ़िल्म में एक जगह उनका चरित्र कहता है- देखिए सर, क्रिकेटर और वेश्याओं के बीच ज़्यादा फ़र्क नहीं होता. दोनों की जवानी ख़त्म तो कहानी ख़त्म. इस पर बिंदास महेश भट्ट कहते हैं- जी हाँ, जन्नत में ठीक यही संवाद है. लेकिन इसमें ग़लत क्या है. अगर आप इस बारे में सोचें तो हम सभी वेश्या ही तो हैं. कम से कम ये अपना वादा तो पूरा करती हैं. मैं भी वेश्याओं से अलग नही हूँ. मैं भी आनंद बेचता हूँ. और हाँ मैं तो संत की बजाए वेश्या बनना पसंद करूँगा. अपनी फ़िल्म अर्थ, ज़ख़्म और वो लम्हे से कई विवादों को हवा देने वाले महेश भट्ट इस बार भी पीछे हटने वाले नहीं. कम से कम फ़िलहाल तो यही दिख रहा है. ***************************************************************** बहन की ख़ातिर आदित्य चोपड़ा की फ़िल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री आजकल क्या कर रही है? ऐसी अभिनेत्री जिसके नाम शरारा...शरारा...और माइंड ब्लोइंग माहिया..जैसे गाने भी हैं, फिर भी उनका करियर ठहराव पर है.
हम बात कर रहे हैं शमिता शेट्टी की. चर्चित शिल्पा शेट्टी की बहन आजकल करियर को लेकर परेशान हैं तो उन्हें मुश्किल से उबारने के लिए सामने आईं हैं उनकी दीदी शिल्पा शेट्टी. इस साल अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू कर रही शिल्पा शेट्टी ने अब अपनी बहन के लिए फ़िल्म बनाने की तैयारी की है. शिल्पा कहती हैं- बहुत हो चुका. मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी बहन को बॉलीवुड में वो स्थान नहीं मिल पाया, जो उसे मिलना चाहिए था. मेरे साथ भी यही समस्या थी और मुझे इसके कारण नुक़सान भी हुआ. शिल्पा कहती हैं कि उन्हें अपने करियर का पहला पुरस्कार पिछले सप्ताह फ़िल्म लाइफ़ इन ए मेट्रो के लिए मिला, जो अच्छा तो है लेकिन इतने वर्षों बाद मिला है. अब ख़ुद इतना प्रभावित रह चुकीं शिल्पा नहीं चाहती कि उनकी बहन को भी उसी स्थिति से गुज़रना पड़े. शिल्पा ने कहा- मेरे करियर में चीज़ें उतनी अच्छी नहीं रहीं. लेकिन मैं नहीं चाहती कि मेरी बहन के साथ भी ऐसा हो और मैं इस स्थिति में हूँ कि अपनी बहन के लिए कुछ कर सकूँ. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने करण जौहर की फ़िल्म दोस्ताना के लिए एक हॉट गाने की शूटिंग की है और अब वे मुंबई में हैं जहाँ वे सनी देओल के साथ द मैन फ़िल्म की शूटिंग करेंगी. ***************************************************************** संजीदा सलीना सलीना जेटली हमेशा ग़लत कारणों से चर्चा में रहती हैं. लेकिन आजकल वे मानसिक सदमे से गुज़र रही हैं. पिछले सप्ताह उनके भाई का भयानक एक्सीडेंट हुआ था. हालाँकि अब वे ख़तरे से बाहर हैं.
लेकिन सलीना उस हादसे को अभी भी नहीं भूल पाई हैं. कारण मध्य प्रदेश के महोबा में गंभीर दुर्घटना के बाद सलीना के एकमात्र भाई विक्रांत 25 मिनट तक सड़क पर बेहोश पड़े रहे. संजीदा सलीना कहती हैं- क्या आप विश्वास करोगे. सेना में काम करने वाला मेरा भाई इतनी देर तक बेहोश रहा और लोग उसे देखते रहे. मेरे भाई की मौत हो सकती थी. लोगों की संवेदनहीनता से सलीना आहत हैं. लेकिन वे उस सज्जन का शुक्रिया भी अदा करती हैं जिसने उनके भाई से मोबाइल से फ़ोन किया और उनके पिताजी को इस दुर्घटना की सूचना दी. बाद में विक्रांत को सेना के अस्पताल में ले जाया गया और अब वे लखनऊ के अस्पताल में हैं. अब वे ख़तरे से बाहर भी हैं. ***************************************************************** कुछ कहो तो जिया... एक और जहाँ दीपिका पादुकोण अक्षय कुमार के साथ चाँदनी चौक टू चाइना की शूटिंग बैंकॉक में कर रही हैं, वहीं जिया ख़ान हैदराबाद में आमिर ख़ान के साथ शूटिंग कर रही हैं.
आमिर और जिया की फ़िल्म ग़ज़नी में कई स्टंट सीन हैं और शूटिंग करते समय आमिर ख़ान घायल भी हो चुके हैं. लेकिन जिया ऐसे सीन बहुत बहादुरी से कर रही हैं. बड़ी बात ये है कि इस फ़िल्म में जिया के हिस्से में ऐसे में ऐसे-ऐसे स्टंट सीन आए हैं, जिससे आपका दिल हाथ में आ जाएगा. और इससे भी बड़ी बात ये है कि जिया इस फ़िल्म में आमिर से कम स्टंट सीन नहीं कर रही हैं. अगर जिया के इन स्टंट दृश्यों की चर्चा नहीं हो रही है तो इसकी वजह सिर्फ़ ये है कि वे इन दृश्यों के बारे में नहीं बोल रही हैं. ***************************************************************** अनुपम का सपना अनुपम खेर फ़ाउंडेशन की अभी तो शुरुआत ही हुई है लेकिन अनुपम खेर का पहला मिशन है मुंबई में एक अनाथालय खोलना.
अनाथालय खोलने को लेकर दृढ़ अनुपम कहते हैं- ये मेरा बहुत पुराना सपना है. मैंने ज़मीन के लिए सरकारी अधिकारियों से मुलाक़ात की है और उज्ज्वल बैनर्जी को अपने फ़ाउंडेशन का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. उज्ज्वल बैनर्जी टाइम्स के लीड इंडिया अभियान के तहत चुने गए थे. अनुपम खेर का कहना है कि वे अभी इसके बारे में बात नहीं करना चाहते हैं लेकिन अनाथालय उनका सबसे क़ीमती सपना है. अनुपम खेर सरकारी सहायता को लेकर भी काफ़ी उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस मामले में सहायता के लिए आगे आएगी. अनुपम चाहते हैं कि पूरे देश के अनाथ बच्चे इस अनाथालय का हिस्सा हों. ***************************************************************** निर्देशक राहुल बोस हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना ख़ास स्थान बनाने वाले राहुल बोस पाकिस्तान की ओर रुख़ करने वाले हैं. दरअसल राहुल बोस एक और फ़िल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं.
उन्होंने मोहसिन हामिद के उपन्यास मॉथ स्मोक पर फ़िल्म बनाने का अधिकार हासिल कर लिया है. इससे पहले वर्ष 2001 में भी राहुल बोस ने एवरीबॉडी सेज़ आई एम फ़ाइन. बतौर निर्देशक ये राहुल बोस की पहली फ़िल्म थी. दूसरी फ़िल्म निर्देशित करने में इतनी देर क्यों, इसका जवाब राहुल कुछ यूँ देते हैं- मैं अभिनय में काफ़ी व्यस्त था. मैंने फ़िल्म निर्देशन के लिए एक अलग विषय चुना लेकिन इसी बीच मुझे ये उपन्यास पढ़ने का मौक़ा मिला. मैं इसे पढ़कर काफ़ी उत्साहित हुआ और फिर मुझे इस पर फ़िल्म बनाने के लिए राइट्स लेना पड़ा. माना जा रहा है कि राहुल बोस को इसका अधिकार हासिल करने के लिए सिर्फ़ छह से सात लाख रुपए ही देने पड़े. लेकिन राहुल कहते हैं- मुझे कितने पैसे देने पड़े, ये तो मैं नहीं बता सकता. लेकिन इतना ज़रूर है कि ये उपन्यास आठ साल पुराना है इसलिए मुझे इसके राइट्स के लिए बहुत ज़्यादा पैसे नहीं देने पड़े. ***************************************************************** अमिताभ का खंडन
पिछले दिनों मीडिया में एक ख़बर आई थी कि अमिताभ बच्चन बांग्लादेश के संस्थापक शेख़ मुजीब-उर-रहमान की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन अमिताभ ख़ुद इन ख़बरों से चकित हैं. अमिताभ कहते हैं- मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता कि ये बात कहाँ से आई. कई पत्रकार मुझे फ़ोन करके ये पूछ रहे हैं. लेकिन ये ख़बर सच नहीं है. वैसे ये पहली बार नहीं है कि अमिताभ के बारे में इस तरह की ख़बर उड़ी हो. वैसे अमिताभ बच्चन ने कभी भी ऐसा चरित्र नहीं निभाया है. सरकार में ज़रूर उनके चरित्र की तुलना शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से की गई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप08 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्कारलेट हत्याकांड पर बनेगी फ़िल्म08 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शाहरुख़-अमिताभ की तुलना न करें'07 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'आज तस्वीरों की जगह कचरा छप रहा है'05 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जब पहली बार शाहरुख़ से मिलीं जूही..05 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अमिताभ से कोई मतभेद नहीं: शत्रुघ्न सिन्हा03 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस संगीतकार बनना है तो रीमिक्स तैयार कीजिए01 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस लेबनान की गायिका ने मचाया तूफ़ान01 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||