BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लेबनान की गायिका ने मचाया तूफ़ान
हायफ़ा वेहबे
हायफ़ा अपने कार्यक्रमों में उत्तेजक कपड़े पहन कर गाना गाने के लिए प्रसिद्ध हैं
लेबनान की लोकप्रिय पॉप गायिका हायफ़ा वेहबे के जलवों से बहरीन में बवाल खड़ा हो गया है जहाँ वे पहली बार कार्यक्रम पेश करने वाली हैं.

बहरीन की संसद के लगभग सभी सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें सरकार से आग्रह किया गया है कि हायफ़ा के कार्यक्रम पर पाबंदी लगाई जाए.

सदस्यों का कहना है कि पॉप गायिका के कार्यक्रम अश्लील होते हैं और इस्लामी रीति-रिवाज़ों का उल्लंघन करते हैं.

उधर कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि इस कार्यक्रम में हायफ़ा 'सलीके' के कपड़े पहनेंगी.

चार वर्ष पहले जब सेटेलाइट चैनल एमबीसी ने ‘बिग ब्रदर’ नाम के लोकप्रिय कार्यक्रम को अरबी भाषा में बनाने का फ़ैसला किया था तो संसद सदस्यों ने चैनल पर दबाव डाला था कि वह ये कार्यक्रम नहीं बनाए.

सदस्यों का कहना था ‘बिग ब्रदर’ अरब दुनिया की परंपराओं का उल्लंघन करता है.

कम कपड़े

हायफ़ा अपने कार्यक्रमों में उत्तेजक कपड़े पहन कर गाना गाने के लिए प्रसिद्ध हैं. हालांकि एक वेबसाइट ने जब सबसे ज़्यादा मनभावन महिलाओं को चुनने के लिए सर्वेक्षण किया तो हायफ़ा का नाम भी इस सूची में था.

हायफ़ा वेहबे
हायफ़ा का नाम ‘पीपुल्स’ मैगज़ीन की सबसे खूबसूरत महिलाओं की सूची में था

हायफ़ा का नाम ‘पीपुल्स’ मैगज़ीन की सबसे खूबसूरत महिलाओं की सूची में भी था.

हायफ़ा ने अपना करियर 16 वर्ष की उम्र में शुरू किया जब उन्हें दक्षिणी लेबनान की सबसे सुंदर महिला का खिताब मिला.

हायफ़ा मिस लेबनान प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रहीं. वे एक प्रसिद्ध मॉडल हैं और उनके गाने के तीन एलबम बाज़ार में बिक रहे हैं. वे टीवी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी हैं.

हायफ़ा पूरे मध्य-पूर्व में काफ़ी लोकप्रिय हैं, लेकिन मध्य-पूर्व के बाहर उन्हें ज़्यादा लोग नहीं जानते हैं.

अखबारों में भी उनके गाने के अंदाज़ की निंदा हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कश्मीर में धमकियों को नकारा
21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ ने मीडिया पर लगाम कसी
04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>