|
महारानी से मिलेंगी शिल्पा शेट्टी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड की अदाकारा और रियलटी टेलीविज़न शो 'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर' की विजेता शिल्पा शेट्टी सोमवार को लंदन में राष्ट्रमंडल दिवस के समारोह को संबोधित करेंगी. साथ ही वो ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय से भी मुलाक़ात करेंगी. इस समारोह में महारानी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के अलावा राष्ट्रमंडल देशों के 50 से अधिक प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. शिल्पा अपने भाषण में भारत की सांस्कृतिक विभिन्नता और नस्लीय मतभेद से जूझने का अपना अनुभव भी बाँटेंगी. जबकि महारानी अपने भाषण में विभिन्न समुदायों के बीच एक-दूसरे का आदर करने और समझ विकसित करने के महत्व पर बोलेंगी. ग़ौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी में ब्रिटेन में चैनल फ़ोर पर चलने वाले रियलटी शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर शिल्पा शेट्टी के ख़िलाफ़ कथित तौर पर नस्लवादी बर्ताव को लेकर सुर्खियाँ में आया था. इस शो में भाग ले रहे तीन अन्य प्रतियोगी जेड गुडी, जो ओ मारा और डेनियल लॉयड पर शिल्पा पर नस्लभेदी टिप्पणी करने के आरोप लगे थे. हालांकि जेड गुडी ने बाद में शिल्पा से माफ़ी माँग ली थी. बिग ब्रदर की विजेता होने के बाद शिल्पा ने हाउस ऑफ़ कॉमन्स का दौरा किया था और प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों से भी मुलाक़ात की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें बिग ब्रदर विवाद में आपराधिक आरोप नहीं10 मार्च, 2007 | पत्रिका जेड गुडी ने माफ़ी माँगी27 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा को रुलाने वाली जेड भारत पहुँचीं26 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा का कैरियर बेहतर होगा?29 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी जीतीं28 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'बिग ब्रदर' की समीक्षा का आदेश 22 जनवरी, 2007 | पत्रिका बिग ब्रदर में शिल्पा शेट्टी17 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||