|
शिल्पा का कैरियर बेहतर होगा? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिएलिटी शो बिग ब्रदर में मिली जीत बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की शायद अब तक की संभवत सबसे बड़ी कामयाबी है. शिल्पा ने अभी तक जितनी भी फ़िल्में की हैं उसमें से किसी ने भी उन्हें वैसी पहचान नहीं दिलाई जितनी बिग ब्रदर ने दी है. लेकिन क्या ये कामयाबी उनके ढलते कैरियर को आगे बढ़ा सकेगी. ऐसी रिपोर्टें हैं कि शिल्पा को ब्रिटेन में क्रिकेट संबंधी रिएलिटी शो का प्रस्ताव दिया गया है और कई विज्ञापनों के भी ऑफर मिले हैं. उद्योग जगत के अनुसार बिग ब्रदर की जीत के बाद शिल्पा को कुछ नई फ़िल्मों के प्रस्ताव भी मिल सकते हैं. हालांकि शिल्पा के साथ काम कर चुके निर्देशक दीपक तिजोरी कहते हैं कि नस्लवादी टिप्पणी झेलने के कारण सुर्खियों में रही शिल्पा के फिल्मी कैरियर को बहुत फायदा नहीं होने वाला है. वो कहते हैं ' किसी भारतीय अदाकारा की मार्केट वैल्यू उनके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर निर्भर करती है. उनकी फ़िल्मों को कितने खरीदा मिलते हैं ये निर्भर करता है कि उनके नाम पर कितने लोग फिल्म देखने आते हैं. '
1999 में शिल्पा के साथ काम कर चुके जाने माने निर्देशक सुनील दर्शन कहते हैं कि शिल्पा बिग ब्रदर के कारण ख़बरों में रहेंगी जिसका उनकी फ़िल्मों की पब्लिसिटी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. दर्शन के शब्दों में शिल्पा फिर से हॉट हैं हालांकि वो यह भी मानते हैं कि मुंबईया फिल्म उद्योग में तीस से ऊपर की अभिनेत्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ती ही हैं. फिल्म उद्योग से जुड़ी विश्लेषक इंदु मीरानी कहती हैं कि शिल्पा के ख़िलाफ की गई टिप्पणियों का भारत में वैसा असर नहीं हुआ है. वो कहती हैं कि अगर उनके स्थान पर कोई बड़ा अभिनेता या अभिनेत्री होती तो ज्यादा फायदा हो सकता था. इंदू मीरानी कहती हैं कि शिल्पा कभी भी बॉलीवुड में पांच शीर्ष अभिनेत्रियों में नहीं रहीं. उनके पास कोई बड़ी हिट नहीं है और ऐसे में उन्हें बी ग्रेड में रखा जाता है. एक और फ़िल्मउद्योग विश्लेषक कोमल नाहटा का भी यही रुख है. वो कहते हैं कि शिल्पा ने कुछ अच्छी फ़िल्में कीं लेकिन उसके बाद चल नहीं पाई. बिग ब्रदर की सफलता के बाद वो शिल्पा को एक वैकल्पिक कैरियर की सलाह देते हैं. वो कहते हैं कि अगर शिल्पा रिएलिटी शो, गेम शो और डॉक्यूमेंट्री इत्यादि पर ध्यान दें तो कैरियर सफलता की ओर जा सकता है बॉलीवुड में उनके लिए मुश्किलें हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें शिल्पा मामले में धमकी भरे ई-मेल मिले17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा और जेड के बीच ज़ोरदार लड़ाई17 जनवरी, 2007 | पत्रिका टूट गया शिल्पा के सब्र का बाँध17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा की बढ़ती हताशा...17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा काफ़ी चर्चा में...17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा के सामने शादी का प्रस्ताव!17 जनवरी, 2007 | पत्रिका खर्राटों से तो राहत मगर...17 जनवरी, 2007 | पत्रिका बिग ब्रदर में शिल्पा शेट्टी17 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||