BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 अप्रैल, 2007 को 12:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
काबुल में अफ़ग़ान पत्रकारों का प्रदर्शन
टीवी चैनल पर छापा मारे जाने से नाराज़ हैं पत्रकार
अफ़ग़ानिस्तान के सबसे बड़े निजी टेलीवीज़न स्टेशन पर छापा मारे जाने के ख़िलाफ़ करीब सौ अफ़गान पत्रकारों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया है.

देश के एटॉर्नी जनरल अब्दुल जबार साबित ने टोलो टीवी के काबुल स्थित मुख्यालय पर पुलिस को छापा मारने के निर्देश दिए थे.

विवाद के केंद्र में हैं टोलो टीवी के एक पत्रकार हामिद हैदरी. उन्होंने कहा था कि अब्दुल जबार साबित ने बयान दिया है कि देश की न्यायिक प्रणाली ठीक से काम नहीं कर रही.

इसी पत्रकार की तलाश में टीवी के मुख्यालय पर छापा मारा गया.

टोलो टीवी का कहना है कि एटॉर्नी जनरल ने बयान दिया था और उसके पास फ़ुटेज भी है जिसमें अब्दुल जबार साबित ये बात कह रहे हैं.

माना जा रहा है कि छापे में करीब 50 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया.

छापे के ख़िलाफ़ हुई रैली में हिस्सा लेने आई पूर्व पत्रकार और सांसद शुक्रिया बराकज़ई ने रॉयटर्स से कहा, "छापा मारने का क़दम क़ानून और संविधान के ख़िलाफ़ था."

संवाददाताओं का कहना है कि स्वतंत्र मीडिया को परेशान करने की आशंकाओं को इस घटना से बल मिला है.

ये आशंका भी जताई जा रही है कि संसद में जिस नए मीडिया क़ानून पर बहस होने वाली है, वो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अकुंश लगाएगा.

तालेबान ने भी कई पत्रकारों को निशाना बनाया है. कुछ दिन पहले तालेबान ने कहा था कि उसने अगवा किए गए अफ़ग़ान पत्रकार अजमल नक्शबंदी की हत्या कर दी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
जोन्सटन की रिहाई के लिए याचिका
13 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
फ़्रांसीसी बंधकों का वीडियो जारी
14 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>