BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 अप्रैल, 2007 को 12:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अफ़ग़ान नागरिक हिंसा से ज़्यादा पीड़ित'

अफ़ग़ानिस्तान
अफ़ग़ानिस्तान में आए दिन सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले होते रहते हैं
एक अध्ययन के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान में पिछले 15 महीनों में चरमपंथी हिंसा के सबसे ज़्यादा शिकार वहाँ के नागरिक हुए हैं.

संस्था ह्यूमन राइट्स वाच के अध्ययन में कहा गया है कि हालांकि इनमें से ज़्यादातर हमले सेना और सरकार को निशाना बनाकर किए गए थे. लेकिन जो लोग इन हमलों के शिकार बने उनमें से अधिकतर का दोनों पक्षों से ही कोई संबंध नहीं था.

पिछले दो सालों में अफ़गानिस्तान में तालेबान और सरकार विरोधी दूसरी ताकतों के हमलों में काफ़ी वृद्धि हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार इससे आम नागरिकों की मुश्किलें काफ़ी बढ़ी हैं.

'ह्यूमन राइट्स वाच' के अनुसार पिछले साल 136 आत्मघाती हमले हुए, जबकि उससे पहले साल में यह संख्या सिर्फ़ 25 थी.

और हमलों की धमकी

इनमें सेना को सबसे ज़्यादा बार निशाना बनाया गया, चाहे वह अमरीका के नेतृत्व वाली बहुराष्ट्रीय सेना हो या फिर अफ़ग़ान सेना और पुलिस हो.

चूँकि ये हमले रिहायशी इलाक़ो में हुए इसलिए इनका असर भी सबसे ज़्यादा आम लोगों पर पड़ा.

इन हमलों में 272 लोग मारे गए और 531 लोग घायल हुए.

तालेबान ने इस साल और हमले करने की धमकी दी है. पिछले तीन दिनों में ही तीन जानलेवा हमले हो चुके हैं.

आमतौर पर शांत रहने वाले उत्तरी इलाक़े के कुंदूज़ में सोमवार सुबह हुए हमले में क़रीब दस पुलिसकर्मी मारे गए.

इससे पहले रविवार को दक्षिणी क्षेत्र के कंधार में चार निजी सुरक्षा कर्मियों को नार दिया गया था. जबकि शनिवार को पाकिस्तान सीमा के पास सात पुलिसवाले मारे गए थे.

तालेबानपाकिस्तान की पहल
पाकिस्तान ने इस वर्ष 500 से ज़्यादा तालेबान विद्रोहियों को गिरफ़्तार किया.
तालेबानअफ़ग़ान हालात...
2001 में तालेबान शासन के ख़ात्मे के बाद अब भी शांति लौटने का इंतज़ार है.
वज़ीरिस्तानपाकिस्तान के तालेबान
पाकिस्तानी सेना अफ़ग़ान सीमा पर अपने ही तालेबानों के कारण परेशान है.
इससे जुड़ी ख़बरें
कबायली गुटों के संघर्ष को सहयोग
12 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
ऑस्ट्रेलिया सैनिक संख्या बढ़ाएगा
10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
छह नैटो सैनिकों की मौत
08 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
पाक सेना क़बायली इलाक़े में पहुँची
07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
काबुल के पास धमाका, चार मारे गए
06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
तालेबान ने तीन को खुलेआम फाँसी दी
01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>