|
तालेबान ने तीन को खुलेआम फाँसी दी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तालेबान लड़ाकों ने दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में तीन लोगों को खुलेआम फाँसी दे दी है. तालेबान का कहना है ये तीनों अंतरराष्ट्रीय सेना के लिए जासूसी कर रहे थे. इन्हें हेलमंद प्रांत के मूसा क़ला शहर में फाँसी दी गई. इस शहर पर चरमपंथियों ने इसी साल फरवरी में क़ब्ज़ा कर लिया था. तालेबान के एक प्रवक्ता का कहना है कि इन तीनों लोगों ने अफ़ग़ानिस्तान में तैनात विदेशी सेना को एक तालेबान कमांडर के बारे में सूचना दी थी. बाद में अंतरराष्ट्रीय सेना के हवाई हमले में इस कमांडर की मौत हो गई. एक अन्य घटना में दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में संदिग्ध तालेबान लड़ाकों के हमले में सात पुलिस अधिकारी मारे गए हैं और चार अन्य घायल हुए हैं. पहला हमला कंधार में पाकिस्तान से सटे स्पिन बोल्दाक इलाक़े में हुआ जहाँ हमलावरों ने एक गश्ती दल पर हमला किया. दूसरा हमला तब हुआ अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी अपने साथियों को बचाने के लिए स्पिन बोल्दाक की ओर कूच कर रहे थे. कंधार के प्रांतीय पुलिस प्रमुख एस्मातुल्ला अलीज़ई ने कहा कि हमलावरों में से भी कई हताहत हुए हैं लेकिन उनकी सही संख्या का पता नहीं चला है. कंधार प्रांत में अफ़ग़ान सुरक्षाकर्मियों और वहाँ तैनात अतंरराष्ट्रीय सेना को लगातार चरमपंथियों के हमले का सामना करना पड़ रहा है. इसस पहले अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी. यह हमला एक वरिष्ठ खुफ़िया अधिकारी को निशाना बनाकर किया गया था. हालांकि वो इस हमले में बच गए | इससे जुड़ी ख़बरें काबुल में बम विस्फोट, चार की मौत28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस विदेशी चरमपंथियों को पनाह नहीं मिलेगी26 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 40 चरमपंथी मारे गए22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान धरोहर की वापसी16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान नागरिकों की मौत से नाराज़गी04 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान नेता की गिरफ़्तारी का खंडन'02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 'रिकॉर्ड अफ़ीम'02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||