|
'तालेबान नेता की गिरफ़्तारी का खंडन' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान ने इस बात का खंडन किया है कि उसके शीर्ष नेता और पूर्व रक्षा मंत्री मुल्ला ओबैदुल्ला को पाकिस्तान में गिरफ़्तार कर लिया गया है. पेशावर में तालेबान के प्रवक्ता क़ारी मोहम्मद यूसुफ़ ने बीबीसी को बताया क्वेटा में ओबैदुल्ला की गिरफ़्तारी से संबंधित ख़बरे गलत हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके नेता अफ़ग़ानिस्तान में हैं. यूसुफ़ ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने भी ओबैदुल्ला की गिरफ़्तारी की पुष्टि नहीं की है. पिछले सोमवार को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने क्वेटा से पाँच संदिग्ध तालेबान विद्रोहियों को गिरफ़्तार किया था. इसके बाद मीडिया में इस तरह की ख़बरें आई थीं कि ओबैदुल्ला भी इनमें से एक है. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई सोमवार को अमरीकी उप राष्ट्रपति डिक चेनी के पाकिस्तान पहुँचने के कुछ घंटों बाद शुरू हुई थी. ग़ौरतलब है कि अमरीका के उप राष्ट्रपति डिक चेनी ने पाकिस्तान से अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि वो अफ़ग़ान सीमा पर तालेबान से लड़ने के लिए और क़दम उठाए. साथ ही उन्होंने 'आतंकवाद के ख़िलाफ़' जंग में पाकिस्तान की भूमिका की सराहना भी की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तालेबान के ख़िलाफ़ और क़दम उठाए'26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान पर गेट्स और मुशर्रफ़ मिले12 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में नैटो के नए प्रमुख04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस एक शहर पर तालेबान फिर क़ाबिज़02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||