|
अफ़ग़ानिस्तान में नैटो के नए प्रमुख | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के जनरल डैन मैक्नील ने अफ़ग़ानिस्तान में नैटो के नए प्रमुख की ज़िम्मेदारी संभाल ली है. ब्रिटेन के जनरल डेविड रिचर्ड्स उन्हें नैटो की कमान सौंप दी है. जनरल रिचर्ड्स के नौ महीने के कार्यकाल के दौरान अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल में सैनिकों की संख्या नौ हज़ार से बढ़कर 33 हज़ार से भी अधिक हो गई. नैटो सेना के जिन कमांडरों को हाल में तालेबान के ख़िलाफ़ दक्षिणी अफगानिस्तान में लड़ाइयाँ लड़नी पड़ी है, उन्होंने और ज्यादा सैनिकों की तैनाती की मांग की है. लेकिन अभी तक केवल अमरीका और ब्रिटेन ने ही सैनिकों की संख्या बढ़ाने पर सहमति जताई है. बीबीसी के काबुल संवाददाता के मुताबिक जनरल रिचर्ड्स के लिए यह समय बहुत चुनौती भरा रहा. जनरल रिचर्ड्स को दक्षिण के उन हिस्सों में तालेबान हमलों का सामना करना पड़ा जहाँ अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा और नीदरलैंड के सैनिक तैनात थे. इन लड़ाइयों में आम नागरिकों समेत करीब चार हज़ार लोग मारे गए. ये क्षेत्र पहले अफ़ग़ानिस्तान की सरकार के नियंत्रण से बाहर थे. अमरीकी जनरल मैक्नील पहले भी अफ़गानिस्तान में तैनात रहे हैं. इसके पहले स्थानीय नेताओं से शांति समझौते करने की ब्रिटिश नीति की आलोचना के स्वर अमरीका में उठे थे. ग़ौरतलब है कि हेमलंद प्रांत के एक शहर में चार महीने तक चला युद्धविराम हाल ही में समाप्त हो गया था. हालांकि अभी इस पर अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या जनरल मैक्नील तालेबान विद्रोहियों के साथ सीधे निपटने की रणनीति अपनाएँगे या फिर कोई और तरीका अपनाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश ने नैटो सदस्यों को फटकार लगाई28 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी रक्षा मंत्री गेट्स काबुल पहुँचे 16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाक सीमा से तालेबान के हमले बढ़े'16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अमरीका नैटो को मदद करने पर राज़ी 25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस एक शहर पर तालेबान फिर क़ाबिज़02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'सैनिकों की तैनाती के नियमों में ढिलाई' 29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना निर्दोषों को मारना बड़ी ग़लती थीः नैटो03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान को 'अतिरिक्त सहायता'26 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||