|
अमरीकी रक्षा मंत्री गेट्स काबुल पहुँचे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़गानिस्तान में हिंसा बढ़ने के मसले पर बात करने के लिए अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स काबुल पहुँच गए हैं. रॉबर्ट गेट्स अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई और दूसरे शीर्ष अधिकारियों से बढ़ती हिंसा और तालेबान लड़ाकों पर काबू पाने के उपायों पर चर्चा करेंगे. काबुल पहुँचने से पहले रॉबर्ट गेट्स ने ब्रसेल्स में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन यानी नैटो के महासचिव समेत दूसरे नेताओं से अफ़गानिस्तान के हालात पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से उन्होंने कहा, " तालेबान को हराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. '' उन्होंने कहा कि तालेबान के फिर से सक्रिय होने के मसले पर भी नैटो महासचिव से चर्चा हुई. अफ़ग़ानिस्तान में 2001 में तालेबान को हराने के बाद से पहली बार हिंसा का स्तर इतना बढ़ा है. ख़ासकर दक्षिणी और पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में पिछले वर्ष से हिंसा में काफ़ी वृद्धि हुई है. सन् 2006 में चरमपंथी हिंसा में चार हज़ार लोग मारे गए जिसमें से एक-चौथाई आम नागरिक थे. रॉबर्ट गेट्स अपनी यात्रा के दौरान हामिद करज़ई के अलावा अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सेना के शीर्ष कमांडर कार्ल इकेनबेरी और नैटो की सेना के कमांडर जनरल डेविड रिचर्ड्स से भी मिलेंगे. एक अमरीकी अधिकारी ने बताया कि रॉबर्ट गेट्स दोनों कमांडरों से तालेबान से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधनों के बारे में भी बातचीत कर सकते हैं. रक्षा मंत्री बनने के बाद रॉबर्ट गेट्स की यह अफ़ग़ानिस्तान की पहली यात्रा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'संघर्ष में 150 तालेबान लड़ाके मारे गए'11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की काबुल यात्रा04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने 500 तालेबान को पकड़ा'15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'समझौते के कारण तालेबान के हौसले बढ़े'11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नागरिकों की मौत पर भावुक हुए करज़ई10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान पुलिस की क्षमता पर उठे सवाल05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस रम्सफ़ेल्ड को हटाने की घोषणा08 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||