|
रम्सफ़ेल्ड को हटाने की घोषणा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी संसद के मध्यावधि चुनावों में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी को मिली बढ़त के बाद राष्ट्रपति बुश ने घोषणा की है रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड अपना पद छोड़ रहे हैं. उनका कहना था कि अमरीकी गुप्तचर एजेंसी सीआईए के पूर्व अध्यक्ष रॉबर्ट गेट्स उनकी जगह लेंगे यानि रॉबर्ट गेट्स नए अमरीकी रक्षा मंत्री होंगे. राष्ट्रपति बुश का कहना था कि उन्होंने डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड के साथ बातचीत की है और वे दोनो ही इस विषय में सहमत हैं कि समय आ गया है कि अमरीकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन को नया नेतृत्व मिले. उनका कहना था कि चुनावी नतीजों से उन्हें निराशा हुई है और रिपब्लिकन पार्टी का नेतृत्व करते हुए वे नतीज़ो की मुख्य ज़िम्मेदारी कबूल करते हैं. 'इराक़ बड़ा मुद्दा था' उनका कहना था कि चुनावों में इराक़ का मुद्दा मतदाताओं के लिए एक बड़ा मुद्दा था और इसीलिए ये एक कारण था कि उन्होंने डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड को रक्षा मंत्री के पद से हटाने का फ़ैसला किया है. लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अमरीका इराक़ में अपना काम पूरा करेगा. उन्होंने माना कि मध्यावधि चुनावों ने बहुत कुछ बदल दिया है. लेकिन उनका कहना था कि इससे उनकी मूल ज़िम्मेदारी नहीं बदलती जो अमरीकी लोगों को हमले से बचाना है.
राष्ट्रपति बुश का कहना था कि इराक़ 'आतंक के ख़िलाफ़ जंग' का हिस्सा है और उन्हें उम्मीद है कि डैमोक्रैटिक पार्टी उनके साथ मिलकर इसका सामना करने के लिए तैयार होगी. उनका कहना था कि उनके (इराक़ के संकट के समाधान पर) अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ मतभेद हो सकते हैं लेकिन असल मुद्दा तो अमरीका की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. लेकिन राष्ट्रपति बुश ने डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड को एक 'देशभक्त बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने देश की गौरव और विशिष्टता से सेवा की.' उन्होंने रम्सफ़ेल्ड को अपना विश्वसनीय सलाहकार और दोस्त भी बताया.या गौरतलब है कि अमरीकी चुनाव में इराक़ के ख़िलाफ़ युद्ध पर अमरीकी जनता में बढ़ते गुस्से के चलते रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड के इस्तीफ़े की माँग भी बढ़ रही थी. 'इच्छाशक्ति की कमी नहीं' अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस मौके पर उनका देश के दुश्मनों के लिए संदेश है कि वे ज़्यादा ख़ुशी न मनाएँ. उनका कहना था कि अमरीका के दुश्मन लोकतंत्र की कारगुज़ारी को अमरीकी इच्छाशक्ति की कमी न समझें. इराक़ियों के लिए उनका संदेश था कि वे निडर रहें. उनका कहना था कि जैसे-जैसे इराक़ लोकतंत्र की ओर कदम उठाता है, अमरीका उस राह पर उसका साथ देगा. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी चुनाव में इराक़ पर सवाल04 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अरब मीडिया में फ़ैसले की आलोचना'06 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना किसी को भी मौत की सज़ा के पक्ष में नहीं हैं ब्लेयर06 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ के लिए मील का पत्थर: बुश05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना मैं भी इराक़ की स्थिति से संतुष्ट नहीं: बुश25 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में रणनीति बदलते रहे हैं: जॉर्ज बुश21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़-वियतनाम की तुलना हो सकती है'19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||