|
मैं भी इराक़ की स्थिति से संतुष्ट नहीं: बुश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में संसदीय चुनावों से दो हफ़्ते पहले राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने माना है कि कई अमरीकी इराक की स्थिति से संतुष्ट नहीं हैं और कहा है कि उनका भी यही मत हैं. लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि 'जीत' अब भी संभव है. राष्ट्रपति बुश ने संवाददाता सम्मेलन में चेतावनी दी कि यदि इराक़ी राष्ट्र असफल होता है तो उसके तेल से अर्जित होने वाली संपत्ति चरमपंथियों के हाथ लग सकती है और वे ताज़ा हमले कर सकते हैं. उन्होंने अमरीकी रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड का बचाव किया. कई पर्यवेक्षकों ने इराक़ में जिस तरह से लड़ाई लड़ी गई है उसके लिए रम्सफ़ेल्ड की कड़ी आलोचना की है. उधर इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने कहा है कि अवैध तौर पर काम कर रहे हथियारबंद लड़ाकों से सख़्ती से निपटा जाएगा. 'लड़ाई जीतेंगे' उन्होंने ये भी कहा कि पिछले महीने 93 अमरीकी सैनिकों और 300 इराक़ी सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने पर उन्हें चिंता है. उनका कहना था, "आम नागरिकों को आतंकवादियों, विद्रोहियों, अवैध लड़ाकों और सशस्त्र गुटों और अपराधियों के हाथों ऐसी हिंसा सहनी पड़ी है जो बयान नहीं की जा सकती." राष्ट्रपति बुश का कहना था, "हम इस लड़ाई के संदर्भ में अपनी असंतुष्टी को | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटेन इराक़ में हिम्मत नहीं हारेगा: ब्लेयर23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी अधिकारी ने माफ़ी माँगी23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा रोकने के प्रयास तेज़23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में रणनीति बदलते रहे हैं: जॉर्ज बुश21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा, 17 की मौत21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ पर सीरिया सहयोग दे सकता है'18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 10 अमरीकी सैनिकों की मौत18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर मुक़दमा चलेगा19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||