|
इराक़ में हिंसा, 17 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी सेना के मुताबिक राजधानी बग़दाद के पास हिंसा की ताज़ा घटनाओं में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हिंसा की इस ताज़ा घटना में बगदाद से लगे हुए महमूदिया कस्बे में साइकिलों के ज़रिए विस्फोट किया गया और दो मोर्टार भी दागे गए हैं. पुलिस ने बताया कि साइकिल सवार आत्मघाती हमलावर ने एक बाज़ार में लोगों के बीच ख़ुद को विस्फोटक से उड़ा दिया. इससे पहले इराक़ी टेलीविज़न ने बताया कि इन हमलों में एक आत्मघाती हमला भी शामिल है और कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. उधर पुलिस का कहना है कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और इस वजह से मरने वालों की तादाद बढ़ भी सकती है. हिंसा की एक और घटना दक्षिण-पूर्वी कस्बे सुवैरा में हुई जहाँ पुलिस और शिया विद्रोहियों के बीच संघर्ष में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ अन्य घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब शिया विद्रोहियों ने एक स्थानीय पुलिस चौकी पर हमला कर दिया. इससे पहले शुक्रवार को अमारा शहर में पुलिस और शिया विद्रोहियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा पर चिंता उधर अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि इराक़ में हिंसा की ताज़ा स्थिति को देखते हुए अमरीकी सेना अपनी रणनीति को लगातार व्यवस्थित कर रही है. हालांकि उन्होंने दोहराया कि विद्रोही अमरीका को उसके मकसद में कामयाब होने से रोकना चाहते हैं और विभाजित करना चाहते हैं पर अमरीका अपने क़दम पीछे हटाने वाला नहीं है. अपने साप्ताहिक रेडियो संदेश में राष्ट्रपति बुश ने स्वीकार किया कि रमज़ान का पवित्र महीना अमरीकी और इराक़ी सेना के लिए काफ़ी मुश्किल भरा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमारा में कड़ी सुरक्षा, इराक़ी सैनिकों की तैनाती21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में रणनीति बदलते रहे हैं: जॉर्ज बुश21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में कई धमाके, 50 की मौत 19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़-वियतनाम की तुलना हो सकती है'19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ की सतर्क प्रतिक्रिया13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ से ब्रितानी सेना वापस लौटे'12 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मृतक संख्या 'साढ़े छह लाख'11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की इराक़ नीति पर पुनर्विचार07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||