|
इराक़ में कई धमाके, 50 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में हुए कई बम धमाकों में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं. इराक़ के बम धमाकों में सबसे अधिक लोगों की मौत मूसल में हुई. दूसरी ओर अमरीकी सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि इराक़ की रणनीति के अपेक्षा के अनुरूप नतीजे नहीं निकल रहे हैं और अब नई रणनीति बनाए जाने की ज़रूरत है. अमरीकी सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल काल्डवेल के अनुसार मूसल में आत्मघाती हमलावर ने अमरीकी और इराक़ी ठिकानों को निशाना बनाया. मूसल में विस्फोटकों से लदे एक ट्रक को एक आत्मघाती हमलावर पुलिस स्टेशन की ओर ले जा रहा था, पुलिस ने उस पर गोली चलाई. हमलावर तो मारा गया लेकिन विस्फोटकों में आग लग गई और आसपास खड़े और वाहनों में जा रहे आम नागरिकों को ख़मियाज़ा भुगतना पड़ा. इसके बाद विद्रोहियों ने तोप के गोले भी दागे, अन्य हथियारों से भी हमले किए और शहर में धमाके किए जिसके बाद पुलिस को कर्फ़्यू लगाना पड़ा. इसके अलावा किरकुक में भी एक आत्मघाती कार बम धमाके में 12 लोग मारे गए. ये हमला तब हुआ जब सैनिक एक बैंक में अपना वेतन लेने के लिए जमा हुए थे. इसके अलावा खालिस और बग़दाद में भी बम धमाकों में लोगों की मौत हुई है. हमलों में वृद्धि अमरीकी सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल काल्डवेल का कहना था कि पिछले दो महीनों में हज़ारों अतिरिक्त अमरीकी सैनिकों की तैनाती के बावजूद बग़दाद में हमलों में वृद्धि हुई है. उनके अनुसार रमज़ान के दौरान बग़दाद में हमलों में 22 प्रतिशत वृद्धि हुई है. अमरीकी प्रवक्ता का कहना था कि विद्रोहियों के ख़िलाफ़ दो महीने अभियान चलाया गया लेकिन वह हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. इधर अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने स्वीकार किया है कि इराक़ के हालात की तुलना 1968 में वियतनाम अभियान से की जा सकती है. जॉर्ज बुश ने एबीसी टीवी नेटवर्क से बातचीत में कहा कि इराक़ में हिंसा में आई तेज़ी वियतनाम युद्ध के दौरान अमरीका के दर्दनाक अनुभव के समान है. वियतनाम- टेट अभियान को वियतनाम युद्ध में अहम मोड़ माना जाता है. इसी दौरान अमरीकी जनमत वियतनाम युद्ध के ख़िलाफ़ हो गया था. इस साल इराक़ में केवल अक्तूबर महीने में अब तक करीब 70 अमरीकी सैनिक मारे जा चुके हैं यानी हर दिन औसत तीन अमरीकी लोगों की मौत. हताहत सैनिकों की ये संख्या पिछले कई महीनों के मुक़ाबले काफ़ी ज़्यादा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़-वियतनाम की तुलना हो सकती है'19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 10 अमरीकी सैनिकों की मौत18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ पर सीरिया सहयोग दे सकता है'18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर मुक़दमा चलेगा19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विद्राहियों को ख़त्म करेंगे : मलिकी15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विभिन्न हमलों में 17 की मौत15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मृतक संख्या 'साढ़े छह लाख'11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||