|
इराक़ में 10 अमरीकी सैनिकों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी सेना ने कहा है कि विभिन्न हमलों में उसके दस सैनिक मारे गए हैं. इन्हें मिलाकर अक्तूबर में मरने वाले अमरीकी सैनिकों की संख्या 60 हो गई है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हताहतों का ये आंकड़ा पिछले दो सालों के दौरान हताहत होने वाली सैनिकों के आंकड़ों के मुकाबले काफ़ी ज़्यादा है. दस में से चार सैनिकों की मौत तब हुई जब सैनिक राजधानी बग़दाद में अपने वाहन से जा रहे थे. जबकि तीन सैनिकों की मौत दियाला प्रांत में हुई. अमरीकी सेना ने दियाला में मारे गए सैनिकों के बारे में सिर्फ़ इतना बताया है कि ये घटना एक अभियान के दौरान हुई. सेना के मुताबिक एक मरीन की मौत अनबार प्रांत में हुई. इस मरीन ने गोलीबारी में घायल होने के बाद दम तोड़ दिया. ये सब घटनाएँ मंगलवार को हुईं हैं. अमरीकी सेना आमतौर पर मौत का समाचार अगले दिन देती है. इराक़ में अमरीकी गठबंधन वाली सेना पर चरमपंथी हमलों में तेज़ी आई है. कमांडरों का कहना है कि इस समय अमरीकी सैनिकों पर हमला होने का ख़तरा ज़्यादा है क्योंकि जातीय हिंसा के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. सैनिकों की मौत की घटनाओं में बढ़ोत्तरी ऐसे समय हुई है जब बिगड़ती सुरक्षा स्थिति से निपटने के लिए नई रणनीति की संभावना पर इराक़ और अमरीका में बहस हो रही है. कुछ इलाको़ में शिया मुस्लिमों के हाथों सु्न्नी मुस्लिमों की कथित हत्या के आरोप के बाद मंगलवार को दो विशेष पुलिस कमांडरों को यूनिट से हटा दिया गया था. आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने इस घटना को ज़्यादा अहमियत नहीं दी है पर निजी तौर पर कहा है कि ऐसा सुन्नियों और अमरीका के दबाव के चलते किया गया. इराक़ी पुलिसकर्मियों पर बड़े स्तर पर जातीय हिंसा में हिस्सा लेने का आरोप लगता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ पर सीरिया सहयोग दे सकता है'18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विद्राहियों को ख़त्म करेंगे : मलिकी15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विभिन्न हमलों में 17 की मौत15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मृतक संख्या 'साढ़े छह लाख'11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||