BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 अक्तूबर, 2006 को 06:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'इराक़ पर सीरिया सहयोग दे सकता है'
इराक़ - फ़ाइल चित्र
इराक़ में आए दिन हिंसक घटनाएँ हो रही हैं
अमरीका में सीरिया के राजदूत का कहना है कि उनका देश इराक़ के विभिन्न राजनीतिक गुटों के बीच मध्यस्थता करने की स्थिति में है.

बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में राजदूत इमाद मुस्तफ़ा का कहना था कि बार-बार इराक़ी सरकारों ने सीरिया को मदद के लिए निमंत्रण दिया है लेकिन अमरीका के बुश प्रशासन ने इसकी इजाज़त नहीं दी है.

महत्वपूर्ण है कि सीरिया के राजदूत ने ऐसा उस समय कहा है जब इराक़ी राष्ट्रपति जलाल तालाबानी का बयान आया है कि यदि ईरान और सीरिया संयुक्त रूप से इराक़ की स्थिरता के लिए प्रयास करें तो वहाँ हिंसा कुछ ही महीनों में समाप्त हो सकती है.

उन्होंने यहाँ तक कहा था कि 'यह क़दम चरमपंथ की समाप्ति की शुरुआत होगी.'

तालाबानी ने उन रिपोर्टों का स्वागत किया जिनमें कहा गया था कि ये सुझाव कुछ अमरीकी विशेषज्ञों की ओर से आया है कि अमरीका को सीरिया और ईरान की मदद लेनी चाहिए.

 'यह क़दम चरमपंथ की समाप्ति की शुरुआत होगी
इराक़ी राष्ट्रपति

उधर अमरीकी रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा है कि ऐसे फ़ैसले राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के स्तर पर होते हैं लेकिन उनका निजि विचार ये है कि इससे पहले सीरिया और ईरान ने सहायता नहीं की है.

कांग्रेस गठित दल

इराक़ युद्ध के लिए अमरीका में घटते जनसमर्थन को देखते हुए कांग्रेस ने एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ दल गठित किया था जो अमरीकी विदेश नीति का आकलन कर रहा है.

अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री जेम्स बेकर के नेतृत्व में गठित यह पैनल इराक़ पर अमरीकी विदेश नीति के भविष्य लिए प्रस्ताव सामने रखेगा.

रिपब्लिकन और जॉर्ज बुश सीनियर के समय में विदेश मंत्री रह चुके जेम्स बेकर के नेतृत्ववाले विशेषज्ञ दल में दस सदस्य हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीकी सैनिक अड्डे में कई धमाके
11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
'इराक़ से ब्रितानी सेना वापस लौटे'
12 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>