|
'इराक़ पर सीरिया सहयोग दे सकता है' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में सीरिया के राजदूत का कहना है कि उनका देश इराक़ के विभिन्न राजनीतिक गुटों के बीच मध्यस्थता करने की स्थिति में है. बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में राजदूत इमाद मुस्तफ़ा का कहना था कि बार-बार इराक़ी सरकारों ने सीरिया को मदद के लिए निमंत्रण दिया है लेकिन अमरीका के बुश प्रशासन ने इसकी इजाज़त नहीं दी है. महत्वपूर्ण है कि सीरिया के राजदूत ने ऐसा उस समय कहा है जब इराक़ी राष्ट्रपति जलाल तालाबानी का बयान आया है कि यदि ईरान और सीरिया संयुक्त रूप से इराक़ की स्थिरता के लिए प्रयास करें तो वहाँ हिंसा कुछ ही महीनों में समाप्त हो सकती है. उन्होंने यहाँ तक कहा था कि 'यह क़दम चरमपंथ की समाप्ति की शुरुआत होगी.' तालाबानी ने उन रिपोर्टों का स्वागत किया जिनमें कहा गया था कि ये सुझाव कुछ अमरीकी विशेषज्ञों की ओर से आया है कि अमरीका को सीरिया और ईरान की मदद लेनी चाहिए. उधर अमरीकी रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा है कि ऐसे फ़ैसले राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के स्तर पर होते हैं लेकिन उनका निजि विचार ये है कि इससे पहले सीरिया और ईरान ने सहायता नहीं की है. कांग्रेस गठित दल इराक़ युद्ध के लिए अमरीका में घटते जनसमर्थन को देखते हुए कांग्रेस ने एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ दल गठित किया था जो अमरीकी विदेश नीति का आकलन कर रहा है. अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री जेम्स बेकर के नेतृत्व में गठित यह पैनल इराक़ पर अमरीकी विदेश नीति के भविष्य लिए प्रस्ताव सामने रखेगा. रिपब्लिकन और जॉर्ज बुश सीनियर के समय में विदेश मंत्री रह चुके जेम्स बेकर के नेतृत्ववाले विशेषज्ञ दल में दस सदस्य हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका की इराक़ नीति पर पुनर्विचार07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मृतक संख्या 'साढ़े छह लाख'11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विद्राहियों को ख़त्म करेंगे : मलिकी15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अब ख़तरा सांप्रदायिक हिंसा से है: राइस05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिक अड्डे में कई धमाके11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ से ब्रितानी सेना वापस लौटे'12 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध से आतंकवाद बढ़ा:रिपोर्ट26 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||