|
अमरीकी सैनिक अड्डे में कई धमाके | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सेना का कहना है कि इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक अमरीकी सैनिक अड्डे में असले के डीपो में आग लगने के बाद कई धमाके हुए हैं. सेना का यह आधार शिविर फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस फॉल्कन कहलाता है. फ़िलहाल हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली लेकिन अमरीकी सेना का कहना है कि धमाकों के कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. अमरीकी सेना का कहना है कि अधिक गरमी के कारण गोला बारूद में धमाका हो गया. हालांकि सेना ने ये भी कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं कि शुरुआती आग कैसे लगी. इन धमाकों की आवाज़ मीलों दूर तक सुनाई दी. बीबीसी के एंड्रयू नॉर्थ का कहना है कि धमाके इराक़ के समयानुसार रात ग्यारह बजे हुए और लगता है कि जैसे-जैसे आग फैलती गई, ये तेज़ होते गए. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सेना का यह बड़ा आधार शिविर है और यहाँ बड़ी संख्या में सैनिक रहते हैं. धमाकों और इस बात के मद्देनज़र लगता है कि इसमें कुछ लोग हताहत हो सकते हैं. इराक़ी गृह मंत्रालय का कहना है कि इन धमाकों ने घटनास्थल के नज़दीक स्थित दक्षिणी ज़िले दौरा को भी हिला कर रख दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में 24 घंटों में 60 शव मिले10 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाका, 13 की मौत04 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी शहर दीवानिया में ताज़ा संघर्ष08 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना किरकुक में कर्फ़्यू, बड़ा सैन्य अभियान07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की इराक़ नीति पर पुनर्विचार07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||