|
बग़दाद में धमाका, 13 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद मे पुलिस ने कहा है कि कई बम धमाके हुए हैं जिनमें कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और 75 से ज़्यादा घायल हुए हैं. ख़बरों में कहा गया है कि दो बम विस्फोट एक व्यस्त बाज़ार में हुए जहाँ काफ़ी भीड़ जमा थी. उन बम धमाकों के थोड़ी ही देर बाद एक बम विस्फोट सड़क के किनारे भी हुआ. यह इलाक़ा बग़दाद के दक्षिण में है जहाँ मुख्य आबादी इसाइयों की है. जिस व्यस्त बाज़ार में ये बम धमाके हुए वहाँ कारों और अन्य वाहनों के कलपुर्ज़े बेचे जाते हैं. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि बम हमलावरों ने उस काफ़िले को निशाना बनाया हो जिसमें उद्योग मंत्रालय के वाहन जा रहे थे. उद्योग मंत्रालय ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि जब बम विस्फोट हुए तो उनका काफ़िला अपने वाहनों में तेल भरवा रहा था. उद्योग मंत्री फ़ोज़ी अल हरीरी ने कहा है कि हमले के समय वह वहाँ मौजूद नहीं थे. बम विस्फोट इतने ताक़तवर थे कि आसपास की इमारतों को भी नुक़सान हुआ है. इससे पहले अमरीकी सेना ने कहा था कि मंगलवार को उत्तरी शहर किरकुक में लड़ाई के दौरान उनका एक सैनिक मारा गया. रविवार से 14 अमरीकी सैनिक इराक़ में विभिन्न स्थानों पर लड़ाई में मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में हिंसा रोकने की नई पहल03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बुश झूठे और विफल - ज़वाहिरी30 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना हमले का ख़तरा बरकरार - रिपोर्ट27 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध से आतंकवाद बढ़ा:रिपोर्ट26 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना मलिकी की मतभेद भुलाने की अपील24 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ युद्ध से बढ़ा आतंकवाद का खतरा'24 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हालात सद्दाम के बाद 'बदतर'21 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||