|
बुश झूठे और विफल - ज़वाहिरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल-क़ायदा के दूसरे नंबर के नेता ऐमन अल ज़वाहिरी ने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को 'झूठा' बताते हुए कहा है कि वे अल-क़ायदा के खिलाफ़ लड़ाई हार रहे हैं. इंटरनेट पर प्रसारित एक वीडियों में ऐमन अल ज़वाहिरी ने कहा है कि अल-क़ायदा इस समय सबसे मज़बूत है. ज़वाहिरी के संदेश के साथ वह वीडियो भी जारी किया गया है जिसे ग्यारह सितंबर की बरसी के लिए बनाया गया था. अपने संदेश में ज़वाहिरी ने कहा है कि इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में पश्चिमी देशों की सेनाओं को धराशाई कर दिया गया है. अपने नए संदेश में ऐमन अल ज़वाहिरी ने दारफ़ुर की भी बात कही है और पोप बैनेडिक्ट पर हमला बोला है. मिस्र के चरमपंथी नेता ऐमन अल ज़वाहिरी को अल-क़ायदा का आदर्श नेता माना जाता है और 2.5 करोड़ डॉलर के इनाम के कारण उन्हें नहीं पकड़ा जा सका है. अपने नए वीडियो संदेश में जवाहिरी ने कहा है, "हमने पहले से ज़्यादा ताक़त इकट्ठी कर ली है." उन्होंने कहा है, "विफल और झूठे बुश क्या कभी तुम अपनी जनता को यह बताने की हिम्मत करोगे कि इराक़ और अफग़ानिस्तान में तुम किस हार गए हो." समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार ज़वाहिरी ने इस्लाम के ख़िलाफ़ टिप्पणी के लिए पोप बैनेडिक्ट की भी निंदा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अगला निशाना अरब देश और इसराइल'11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी की धमकी: हमलों का जवाब देंगे27 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने ज़रक़ावी की तारीफ़ की09 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने की 'शहीदों' की तारीफ़21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने तालेबान की तारीफ़ की24 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||