BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश झूठे और विफल - ज़वाहिरी
ऐमन अल-ज़वाहिरी
ज़वाहिरी ने ताज़ा वीडियो इंटरनेट पर जारी किया है
अल-क़ायदा के दूसरे नंबर के नेता ऐमन अल ज़वाहिरी ने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को 'झूठा' बताते हुए कहा है कि वे अल-क़ायदा के खिलाफ़ लड़ाई हार रहे हैं.

इंटरनेट पर प्रसारित एक वीडियों में ऐमन अल ज़वाहिरी ने कहा है कि अल-क़ायदा इस समय सबसे मज़बूत है.

ज़वाहिरी के संदेश के साथ वह वीडियो भी जारी किया गया है जिसे ग्यारह सितंबर की बरसी के लिए बनाया गया था.

अपने संदेश में ज़वाहिरी ने कहा है कि इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में पश्चिमी देशों की सेनाओं को धराशाई कर दिया गया है.

अपने नए संदेश में ऐमन अल ज़वाहिरी ने दारफ़ुर की भी बात कही है और पोप बैनेडिक्ट पर हमला बोला है.

मिस्र के चरमपंथी नेता ऐमन अल ज़वाहिरी को अल-क़ायदा का आदर्श नेता माना जाता है और 2.5 करोड़ डॉलर के इनाम के कारण उन्हें नहीं पकड़ा जा सका है.

अपने नए वीडियो संदेश में जवाहिरी ने कहा है, "हमने पहले से ज़्यादा ताक़त इकट्ठी कर ली है."

उन्होंने कहा है, "विफल और झूठे बुश क्या कभी तुम अपनी जनता को यह बताने की हिम्मत करोगे कि इराक़ और अफग़ानिस्तान में तुम किस हार गए हो."

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार ज़वाहिरी ने इस्लाम के ख़िलाफ़ टिप्पणी के लिए पोप बैनेडिक्ट की भी निंदा की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अगला निशाना अरब देश और इसराइल'
11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
ज़वाहिरी ने तालेबान की तारीफ़ की
24 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>