|
ज़वाहिरी ने ज़रक़ावी की तारीफ़ की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चरमपंथी संगठन अल क़ायदा के दूसरे नंबर के शीर्ष नेता अयमन अल ज़वाहिरी ने इराक़ में सक्रिय रहे चरमपंथी अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की प्रशंसा की है. अरबी टेलीविज़न चैनल अल जज़ीरा पर प्रसारित ज़वाहिरी के वीडियो कुछ दिनों पहले रिकॉर्ड किया गया लगता है क्योंकि इसमें ज़रक़ावी की मौत का ज़िक्र नहीं है. ज़रक़ावी इराक़ में बुधवार शाम अमरीकी हवाई हमले में मारे गए थे. अल जज़ीरा चैनल ने भी यह नहीं बताया है कि वीडियो टेप उसे कब प्राप्त हुआ था. टेलीविज़न पर प्रसारित वीडियो में ज़वाहिरी ने कहा है, "ख़ुदा इराक़ में इस्लाम के हीरो अबू मुसाब अल ज़रक़ावी पर मेहरबान रहे." वीडियो टेप में ज़वाहिरी अपने देश मिस्र के अलावा फ़लस्तीनी इलाक़े और सूडान के राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने मुसलमानों से प्रस्तावित फ़लस्तीनी जनमत संग्रह को नकारने की अपील की है. ज़वाहिरी कहते हैं, "फ़लस्तीन इस्लामी जगत का हिस्सा है और उस पर कोई समझौता नहीं हो सकता." वीडियो में ज़वाहिरी ने मिस्र में न्यायपालिक की पूर्ण स्वतंत्रता की माँग कर रहे जजों से देश में इस्लामी क़ानून - शरिया लागू कराने की अपील की है. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़रक़ावी की मौत के बाद बग़दाद में कर्फ़्यू 09 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी की मौत पर तालेबान का शोक09 जून, 2006 | भारत और पड़ोस बुश और ब्लेयर ने ख़ुशी व्यक्त की08 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी की मौत के बाद?08 जून, 2006 | पहला पन्ना अल-क़ायदा के लिए बड़ा झटका: जॉर्ज बुश08 जून, 2006 | पहला पन्ना अल क़ायदा नेता ज़रक़ावी मारे गए08 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||