|
ज़रक़ावी की मौत के बाद बग़दाद में कर्फ़्यू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ख़बरें हैं कि इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने बग़दाद और बक़ूबा शहरों में दिन के समय वाहनों के आवागमन पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिया है. माना जा रहा है कि यह क़दम इराक़ी चरमपंथी अबू मुसाब अल ज़रक़ावी के मारे जाने के बाद जवाबी हमलों की आशंका के मद्देनज़र उठाया गया है. इराक़ के सरकारी टीवी ने ख़बर दी है कि यह प्रतिबंध शुक्रवार को दिन में कई घंटे लागू रहेगा. इस दौरान बड़ी संख्या में इराक़ी मस्जिदों में नमाज़ पढ़ने जाते हैं. ग़ौरतलब है कि जॉर्डन मूल के चरमपंथी अबू मुसाब अल-ज़रक़ावी बुधवार शाम इराक़ी शहर बक़ूबा के पास एक हवाई हमले में मारे गए थे. इधर इराक़ी और अमरीकी सरकारों ने अबू मुसाब अल ज़रक़ावी के मारे जाने को इराक़ में अल-क़ायदा के लिए एक बड़ा झटका बताया है. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा कि अल ज़रकावी की मौत इराक की नई सरकार के लिए समय का रूख मोड़ने में सहायक हो सकती है. इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने गुरूवार को राजधानी बग़दाद में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में ज़रक़ावी के मारे जाने की घोषणा की थी. लेकिन कुल मिलाकर राष्ट्रपति बुश की प्रतिक्रिया सावधानी भरी थी.
उन्होंने सबको सावधान किया कि हालांकि ज़रक़ावी की मौत चरमपंथ के ख़िलाफ लड़ाई में एक बड़ी जीत है, लेकिन अब भी इराक के लिए आने वाले दिन ख़तरे से भरे हैं. अमरीकी राष्ट्रपति ने आगे की योजना बनाने के लिए इराकी नेताओं के साथ एक वार्ता की भी घोषणा की. व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि भविष्य में चरमपंथी हमलों में वृद्धि हो सकती है क्योंकि चरमपंथी ये ज़रूर दिखाना चाहेंगे कि वे अब भी सक्रिय हैं. उधर इराक़ में सैनिक कार्रवाई में अमरीका के निकट सहयोगी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा कि ज़रक़ावी की मौत से इराक़ में हिंसा का दौर थमने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. मध्य पूर्व में प्रतिक्रिया उधर पूरे मध्य-पूर्व के मीडिया में अल ज़रकावी की मौत सुर्खियों में रही. इराक़ में टीवी चैनल पर लोगों को सड़कों पर खुशियां मनाते हुए दिखाया गया, वहीं नेताओं ने इसे नए दौर की शुरूआत बताया. काफी समय से अरब देशों के मीडिया में ज़रक़ावी का वर्णन इराक के ऊपर मंडराती एक काली छाया की तरह किया जाता रहा है. सरकारी चैनल अल-इराक़िया पर दिखाया गया कि कैसे लोगों ने उसके मारे जाने पर संतोष व्यक्त किया. कुछ अरब विश्लेषकों ने ये भी कहा कि ज़रकावी की मौत अल क़ायदा के लिए अपनी तस्वीर बदलकर एक नए नेतृत्व को तैयार करने का सुनहरा मौक़ा भी हो सकती है. अरब टीवी चैनलों ने ज़रकावी की जीवनी और उनके बुरे कारनामों का सिलसिलेवार ब्येरा दिया, वहीं इस्लामी वेबसाइटों पर उन लोगों के लिए नफ़रत भरे पैगाम थे, जिन्होंने ज़रकावी को मौत के घाट उतारा. प्रमुख चरमपंथी मुसाब अल ज़रक़ावी को इराक़ में अमरीकी सेना के ख़िलाफ़ लड़ने वाले अल क़ायदा छापामारों का सबसे बड़ा नेता माना जाता है.
जॉर्डन के अल ज़रका शहर से ताल्लुक रखने वाले अबू मुसाब को अहमद अल ख़लील के नाम से भी जाना जाता है. ज़रक़ावी को अमरीकी सैनिकों ने इराक़ में 'मोस्ट वांटेड' की सूची में सबसे ऊपर रखा था. विशेषज्ञों का कहना है कि इराक़ी चरमपंथियों के बीच ज़रक़ावी का सिक्का चलता था और कई चरमपंथी उन्हें प्रेरणास्रोत के रूप में देखते थे. अब तक ज़रक़ावी को पकड़ने की हर अमरीकी कोशिश नाकाम रही थीं. कई बार घिर जाने के बाद भी ज़रक़ावी हाथ नहीं आए थे. जॉर्डन ने ज़रक़ावी की ग़ैर मौजूदगी में उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाकर उन्हें मौत की सज़ा सुनाई थी. ज़रक़ावी का कार्यक्षेत्र सिर्फ़ इराक़ रहा हो ऐसा नहीं है, मोरक्को और तुर्की में हुई कई चरमपंथी घटनाओं के लिए उन्हें ज़िम्मेदार माना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें अल क़ायदा नेता ज़रक़ावी मारे गए08 जून, 2006 | पहला पन्ना अल-क़ायदा के लिए बड़ा झटका: जॉर्ज बुश08 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़रक़ावी की मौत के बाद?08 जून, 2006 | पहला पन्ना बुश और ब्लेयर ने ख़ुशी व्यक्त की08 जून, 2006 | पहला पन्ना कई देशों में सक्रिय रहे ज़रक़ावी08 जून, 2006 | पहला पन्ना कई देशों में सक्रिय रहे हैं ज़रक़ावी13 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना 'ज़रक़ावी' का दावा, चोट मामूली31 मई, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||