|
ज़वाहिरी की धमकी: हमलों का जवाब देंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल क़ायदा के नंबर दो नेता अयमान अल ज़वाहिरी ने एक वीडियो के ज़रिए कहा है कि अल क़ायदा लेबनान और ग़ज़ा में मुसलमानों पर हो रहे हमलों का जवाब देगा. ये वीडियो अरबी टीवी चैनल अल जज़ीरा पर प्रसारित किया गया है. अयमान अल ज़वाहिरी का कहना था कि अल क़ायदा ऐसी परिस्थियों में चुप नहीं रह सकता जब यहूदी और इसाइयों का धर्मयुद्ध चल रहा हो. उनका कहना था कि लेबनान और ग़ज़ा में जो कुछ भी हो रहा है वह अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में जगं करने के महत्व को दर्शाता है. ज़वाहिरी का कहना था, "इसराइल के साथ युद्ध किसी संधी या संघर्षविराम के समझौते के लिए नहीं हो रहा...ये ख़ुदा के लिए जेहाद है जब तक कि ख़ुदा का मज़हब हर जगह कायम नहीं हो जाता. ये जेहाद फ़लस्तीनी को मुक्त कराने के लिए हैं..." इस विडियो में उन्हें ये भी कहते हुए दिखाया गया, "जैसे वे हम पर हर जगह हमले कर रहे हैं, हम उन पर हर जगह हमले करेंगे. जिस तरह उन्होंने संयुक्त रूप से हमारे ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी है, हमारी क़ौम भी उनसे लड़ने के लिए एकजुट होगी." माना जा रहा है कि जब से इसराइल ने लेबनान के ख़िलाफ़ हमले शुरु किए हैं तब से अल क़ायदा का ये पहला बयान है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ज़वाहिरी के टेप की जाँच05 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अल ज़वाहिरी की चिट्ठी पकड़ने का दावा07 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'चिट्ठी अल क़ायदा की नहीं' 13 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सेना हटाने की बात इस्लाम की जीत'06 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'हमें अल क़ायदा की सलाह नहीं चाहिए'05 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||