BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लेबनान पर इसराइली हमले गहराए
एक लेबनानी शहर में इसराइल का हमला
इसराइल ने टायर शहर में एक अपार्टमेंट को निशाना बनाया
इसराइल ने लेबनान पर अपने हमलों में ढिलाई करने के कोई संकेत नहीं दिखाए हैं और गुरूवार को लेबनान का एक सैनिक अड्डा और राजधानी बेरूत के उत्तर में एक रेडियो रिले स्टेशन को निशाना बनाया गया है.

उधर इसराइली सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख कमांडर मेजर जनरल उदी ऐडम ने कहा है कि लेबनान में हिज़्बुल्ला के ख़िलाफ़ इसराइली हमले अभी कई सप्ताह तक चल सकते हैं.

जनरल ऐडम ने पत्रकारों से कहा कि इसराइल को इस संघर्ष में अपनी जीत घोषित करने से पहले कम से कम कुछ सप्ताह का समय तो लग सकता है.

गुरूवार को इसराइली मंत्रिमंडल की बैठक होगी जिसमें इस बारे में कोई फ़ैसला किया जाएगा कि लेबनान में हमलों को कितने दिन तक चलाया जाए.

उधर दक्षिणी लेबनान में बिंत जबाइल शहर के आसपास तेज़ लड़ाई हो रही है जहाँ बुधवार को नौ इसराइली सैनिक मारे गए थे और 22 घायल हुए थे.

बिंत जबाइल शहर में हिज़्बुल्ला के ठिकानों पर इसराइली सैनिक अभी क़ब्ज़ा नहीं कर पाए हैं और वहीं उन्हें ज़्यादा नुक़सान भी उठाना पड़ा है.

इसराइली सेनाओं ने रात में भी लेबनान में अनेक ठिकानों पर बमबारी जारी रखी.

लेबनान के टायर शहर में मौजूद बीबीसी संवाददाता जिम मुइर का कहना है कि आसपास के इलाक़ों और शहर के भीतर कुछ मकानों पर बमबारी होने की वजह से बहुत से लोग वहाँ से निकलकर भाग रहे हैं.

कूटनीतिक असर

उधर बुधवार को इसराइली हमले में संयुक्त राष्ट्र के चार पर्यवेक्षकों के मारे जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने सैनिक दक्षिणी लेबनान से हटाने का फ़ैसला किया है.

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री ब्रेंडन नेल्सन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के 12 सैनिकों को युद्ध क्षेत्र से हटाकर से हटाकर बेरुत लाने का निर्णय लिया गया है.

जबकि ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री अलेक्ज़ेंडर डॉउनर ने कहा है कि इसराइल और हिज़्बुल्ला के बीच तत्काल युद्धविराम की आवश्यकता है.

राइस मलेशिया में

इस बीच अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस पहुँच रही हैं.

वे वहाँ क्षेत्रीय सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने जा रही हैं.

उन्हें वहाँ मध्यपूर्व को लेकर विरोध का सामना करना पड़ सकता है.

वहाँ की बैठक में जो देश भाग ले रहे हें उनमें ईरान भी है जिसे हिज़्बुल्ला के मुख्य समर्थकों में से एक माना जाता है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इसके अलावा पाकिस्तान और इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम देशों से भी विरोध के स्वर सुनाई पड़ सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
चेतावनियाँ नज़रअंदाज़ की गईं
26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>