|
इसराइली हमलों में पर्यवेक्षकों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इसराइल के हवाई हमलों में उसके चार निहत्थे सैन्य पर्यवेक्षकों की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार दक्षिणी लेबनान में उसकी एक निगरानी चौकी पर इसराइल ने बम गिराए गए जिसमें उसके चार पर्यवेक्षक मारे गए. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि ऐसा लगता है कि इसराइल ने जानबूझकर पर्यवेक्षकों की चौकी को निशाना बनाया है. उन्होंने इसराइल से इसकी जांच की मांग की है. उधर इसराइल ने इस घटना पर गहरा खेद जताते हुए इसकी जाँच के आदेश दे दिए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल से विरोध जताया है और कहा है कि जब मलबा साफ़ करने राहत टीम पहुँची तो इसराइल ने उन्हें भी निशाना बनाया. यह हमला इसराइल की उस घोषणा के तुरंत बाद हुआ है जिसमें उन्होंने कहा था कि दक्षिणी लेबनान के एक हिस्से पर सुरक्षा पट्टी बना कर उस पर तब तक नियंत्रण रखा जाएगा जब तक वहाँ अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल तैनात नहीं किए जाते. इस अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल के बारें में बुधवार को रोम में हो रही बैठक में विचार किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव मार्क मलोच ब्राउन ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि इस संघर्ष को ख़त्म करने के लिए हिज़बुल्ला पर और राजनीतिक दबाव डालने की ज़रुरत है. इस बीच अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलित्सा राइस ने मध्य पूर्व का अपना दौरा समाप्त किया है जिसके बाद वह रोम जा रही हैं. पिछले दो हफ्ते से लेबनान से सक्रिय चरमपंथी संगठन हिज़बुल्ला और इसराइल के बीच शुरु हुए संघर्ष में 380 लेबनानी नागरिकों और 42 इसराइलियों की मौत हो चुकी है. विरोध लेबनान में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा है कि इसराइली वायु सेना ने पर्यवेक्षक चौकी पर हमला किया जिसमे उसके चार सैन्य पर्यवेक्षक मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इसराइल ने इस चौकी पर पहले भी 14 बार हमला किया है.
उधर अन्य सैनिक कार्रवाईयों में इसराइली सेना का कहना है कि हिज़बुल्ला के एक वरिष्ठ कमांडर अबू जफार को मार गिराया गया है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने बताया था कि इसराइली सैनिकों ने बिन्त जेबिल शहर पर कब्ज़ा कर लिया है और अब वो यारोन शहर की ओर बढ़ रहे हैं. इसराइल ने अभी भी हिज़बुल्ला के गढ़ माने जाने वाले दक्षिणी बेरुत के कई क्षेत्रों पर हवाई हमले जारी रखे हैं. जवाब में हिज़बुल्ला ने बी इसराइल के मगहर और हाइफा पर रॉकेट हमले जारी रखे हैं. दावा उधर इसराइली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने हिज़्बुल्ला के एक सीनियर कमांडर को मार गिराया है. सेना का कहना है कि कमांडर की मौत लेबनानी गाँव मैरून-अल-रास गाँव में एक झड़प के दौरान हुई जिस पर शनिवार को सेना ने कब्ज़ा कर लिया. इसराइली सेना का कहना है कि मारा गया कमांडर अबू जाफ़र है और वह सीमा के इलाक़े में सेंट्रल सेक्टर का प्रभारी था. दूसरी ओर हिज़्बुल्ला के नेता हसन नसरल्ला ने टेलीविज़न पर चेतावनी दी है कि उसके लड़ाके इसराइल के अंदरूनी हिस्से में और मिसाइलें दागने वाले हैं. उन्होंने कहा कि युद्ध एक नए मोड़ पर है और इसराइल का यह दावा झूठा है कि उसने बिन्त जबैल पर कब्ज़ा कर चुकी है, जिसे हिज़्बुल्ला का गढ़ माना जाता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें राइस ने इसराइली प्रधानमंत्री से मुलाकात की25 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने लेबनान के गांव पर कब्ज़ा किया22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल को अमरीकी बमों की खेप22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले जारी, सीमा पर जमावड़ा22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना भारी बमबारी, इसराइल की चेतावनी21 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अन्नान ने कहा, तुरंत युद्ध विराम हो20 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सिन्यूरा की अपील के बावजूद हमले जारी19 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली शहर हाइफ़ा पर रॉकेट हमले13 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||