BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 जुलाई, 2006 को 18:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिन्यूरा की अपील के बावजूद हमले जारी
लेबनान पर इसराइली हमले से हुई तबाही
लेबनान पर इसराइली हमले के बाद ऐसे दृश्य सामान्य हो गए हैं
लेबनान के प्रधानमंत्री की इसराइल और हिज़बुल्ला से युद्धविराम की अपील के बावजूद इसराइल ने अपने हमले जारी रखे हैं और कई इलाक़ों को निशाना बनाया है.

लेबनान के प्रधानमंत्री फ़ुआद सिन्यूरा ने इसराइल और हिज़बुल्ला छापामारों से ये कहते हुए तत्काल संघर्षविराम करने की अपील की थी कि लेबनान तबाह हो रहा है.

हालांकि इसराइल की कार्रवाई से लगता नहीं कि उन्होंने इस अपील पर कोई ध्यान दिया है.

बुधवार की देर रात इसराइली विमानों ने दक्षिणी बेरुत में 23 टन बम गिराए हैं. इसराइल का कहना है कि ये बम हिज़बुल्ला के बंकर पर गिराए गए.

लेबनानी प्रधानमंत्री ने टीवी पर एक अपील में कहा कि पिछले आठ दिनों से जारी हमले में 300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और पाँच लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल इस दिशा में हस्तक्षेप की माँग करते हुए मानवीय मदद की अपील की है..

राहत संस्थाओं ने लेबनान की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए आनेवाले दिनों में स्थिति बिगड़ने की चेतावनी दी है और कहा है कि विस्थापित लोगों के लिए पानी और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना बेहद ज़रुरी है.

लड़ाई जारी

लेबनान के दक्षिणी हिस्से में इसराइली सेनाओं के घुसने के बाद वहाँ हिज़बुल्ला के लड़ाकों के साथ उनकी भारी लड़ाई हो रही है.

इसराइली टैंक और ज़मीनी सैनिक बुधवार सुबह लेबनान के दक्षिणी हिस्से में घुसे थे और उनका कहना है कि हिज़बुल्ला लड़ाकों के हथियारों की तलाश में सीमा पार की गई.

लगातार आठवें दिन इसराइल ने लेबनान में हमले जारी रखे हैं.

इसराली सेना का कहना है कि यह लड़ाई कई घंटे से चल रही है जिसमें दोनों तरफ़ से भारी गोलीबारी हुई है. लड़ाई में दो इसराइली सैनिकों के मारे जाने की ख़बर है.

हिज़बुल्ला ने दावा किया है कि उसने एक इसराइली टुकड़ी को पीछे धकेल दिया है.

उधर लेबनान पर इसराइली हमले बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहे और ताज़ा हवाई हमले में 55 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

ताज़ा हवाई हमले लेबनान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में हुए हैं.

दक्षिणी हिस्से में हिज़बुल्ला के लड़ाकों के साथ संघर्ष में दो इसराइली सैनिक भी मारे गए हैं.

सबसे ज़्यादा संख्या में लोग तायर के निकट सरीफ़ा गाँव में हताहत हुए हैं जहाँ इसराइली हमले में अनेक घर ध्वस्त हो गए.

कुछ ख़बरों में मारे गए लोगों की संख्या ज़्यादा बताई गई है.

एक इसराइली मिसाइल ने नबातियाह शहर में एक घर को ध्वस्त कर दिया जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.

उधर इसराइली शहर नज़ारेद में रॉकेट हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. इसराइल का यह सबसे बड़ा अरब शहर है और उस पर पहली बार हमला हुआ है.

लेबनान सरकार का कहना है कि पाँच लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं

पिछले सप्ताह बुधवार को जब से इसराइल ने लेबनान पर हमला शुरू किया है तब से एक सप्ताह के अंदर हिज़बुल्ला के रॉकेट हमलों में 28 इसराइली मारे गए हैं, इनमें 16 आम आदमी भी हैं.

इस संघर्ष में अभी तक 280 से ज़्यादा लेबनानी मारे गए हैं जिनमें ज़्यादातर आम नागरिक हैं.

इसराइली सैनिक दक्षिणी लेबनान के एक इलाक़े में घुस गए हैं जिसे इसराइली सेना ने एक 'सीमित अभियान' बताया है.

इसराइली सेना का कहना है कि वह हिज़बुल्ला के हथियारों की तलाश में लेबनान के दक्षिणी हिस्से में घुसी है.

कूटनीति नाकाम

यरूशलम में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस हमले के ज़रिए इसराइली का मुख्य उद्देश्य हिज़बुल्ला को निरस्त्र करना है.

इस बीबीसी संवाददाता ने संयुक्त राष्ट्र मिशन सदस्यों से मिले संकेत के बाद यह बात कही है.

संवाददाता का कहना है कि लेबनान पर इसराइली हमला कई सप्ताह तक चल सकता है.

बीबीसी संवाददाता ने ख़याल ज़ाहिर किया है कि इसराइल इस स्तर पर कूटनीति में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है.

उधर इसराइली शहर हाइफ़ा पर हिज़बुल्ला ने एक और रॉकेट हिला किया.

लेबनान के क्षेत्र से कम से कम छह रॉकेट दागे गए जो हाइफ़ा शहर में फटे. उनमें से एक रॉकेट एक ख़ाली रेस्तराँ में फटा.

उधर यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख ज़ेवियर सोलाना इसराइल सरकार के साथ लेबनान के बारे में बातचीत के लिए यरूशलम में हैं.

सोलाना फ़लस्तीनी और मिस्र के अधिकारियों से भी मुलाक़ात करेंगे.

ग़ौरतलब है कि यूरोपीय संघ लेबनान पर इसराइली हमले की "ज़रूरत से ज़्यादा बल प्रयोग" बताकर निंदा कर चुका है.

हिज़्बुल्लाहिज़्बुल्ला की ताक़त
लेबनान में चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्ला की ताक़त में लगातार इजाफ़ा हुआ है.
लेबनान का झंडालेबनान: कुछ तथ्य
लेबनान को मध्यपूर्व के सबसे जटिल राष्ट्रों में से एक कहा जा सकता है.
मानचित्रलेबनान-इसराइल इलाक़े
लेबनान ओर इसराइल के मुख्य क्षेत्रों को दर्शाता मानचित्र
हिज़्बुल्लाक्या है हिज़्बुल्ला?
हिज़्बुल्ला लेबनान में शिया मुसलमानों का एक शक्तिशाली संगठन है.
इससे जुड़ी ख़बरें
लेबनान से लाखों लोगों का पलायन
18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
मध्य पूर्व विवाद पर मत विभाजित
16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>