|
'भारतीयों को निकालने चार जहाज़ पहुँचे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान में भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने कहा है कि भारतीयों को वहाँ से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारतीय नौसेना के चार जहाज़ लेबनान की सीमा में पड़ने वाले समुद्री क्षेत्र में पहुँच गए हैं. इससे पहले लेबनान में भारतीय दूतावास के अधिकारी तेजिंदर बक्शी ने बीबीसी को बताया था कि गुरुवार सुबह तक पहले भारतीय नौसैनिक जहाज़ के बेरूत की बंदरगाह तक पहुँचने की संभावना है. लेबनान में हो रहे इसराइली हमलों को देखते हुए वहाँ रह रहे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के प्रयास हो रहे हैं. इन भारतीयों में से 49 तो भारतीय दूतावास की मदद से भारत लौट आए हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने पत्रकारों को बताया कि समुद्री जहाज़ो के बंदरगाह में प्रवेश करने के लिए सभी ज़रूरी कूटनीतिक कदम उठा लिए गए हैं. तेजिंदर बक्शी का कहना था कि बेरूत की बंदरगाह में समुद्री जहाज़ों के लंगर डालने के लिए लंबी कतार है क्योंकि अनेक देश अपने नागरिकों को लेबनान से निकालना चाहते हैं और भारतीय समुद्री जहाज़ो को अपनी बारी का इंतज़ार करने होगा. बक्शी ने बीबीसी को बताया कि भूमध्यसागर से नौसेना के चार जहाज़ लेबनान की समुद्री सीमा में पहुँचे हैं. उनका कहना था, "हमने स्थानीय प्रशासन के साथ इस संबंध में सभी औपचारिकताएँ पूरी कर ली हैं." लेकिन तेजिंदर बक्शी का ये भी कहना था कि असल में लोगों को बाहर निकालने की शुरुआत में तीन दिन का समय लग सकता है. तेजिंदर बक्शी ने ये बताने में असमर्थता जताई कि लेबनान से बाहर निकाले जाने वाले भारतीयों की कुल संख्या कितनी है. उनका कहना था कि ऐसे कई लोग ख़ुद ही लेबनान से बाहर जा चुके हैं. अनुमान है कि लेबनान में लगभग बारह हज़ार भारतीय हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें लेबनान से लाखों लोगों का पलायन18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला की बढ़ती ताक़त की असलियत18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान से जुड़े कुछ तथ्य17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल के हमले जारी, संयुक्त राष्ट्र चिंतित18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'लेबनान में अंतरराष्ट्रीय बल तैनात हो'17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान-इसराइल मानचित्र17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने हमले तेज़ किए, 40 की मौत17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना मध्य पूर्व विवाद पर मत विभाजित16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||