|
मध्य पूर्व विवाद पर मत विभाजित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इसराइल-लेबनान संघर्ष के बारे में कहा है कि इसराइल अपनी रक्षा के लिए कार्रवाई कर रहा है और इस पूरे विवाद की जड़ हिज़्बुल्ला है. जॉर्ज बुश इस वक़्त जी-8 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में है. जॉर्ज बुश ने कहा है कि इस संघर्ष के परिणामों को लेकर इसराइलियों को सतर्क रहना होगा. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने लेबनान की वकालत की है. उनका कहना था कि ‘जो शक्तियाँ लेबनान की संप्रभुता, सुरक्षा और स्थायित्व को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं उन्हें रोकना’ चाहिए. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के मुताबिक लेबनान पर हमले के पीछे अपने सैनिकों की रिहाई के बजाय इसराइल का इरादा कुछ और ही है. व्लादिमिर पुतिन ने कहा, "हम अपहरण समेत किसी भी चरमपंथी गतिविधि का विरोध करते हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि सैनिकों की रिहाई के अलावा इसराइल के इरादे कुछ और भी हैं." दुनिया के आठ औद्योगिक देशों के नेता मुख्य तौर पर ऊर्जा के विषय पर बात करने के लिए जी-आठ सम्मेलन में इकट्ठा हुए हैं. लेकिन बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जी-आठ एजेंडे पर मध्य पूर्व में चल रहा विवाद हावी रहा है. संवाददाता के मुताबिक इन देशों के नेताओं पर मध्य पू्र्व विवाद का हल निकालने का दबाव बना हुआ है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने जॉर्ज बुश से मुलाकात कर कहा है, “चरमपंथी गतिविधियों के ख़िलाफ़ अपनी रक्षा करने का इसराइल को पूरा हक़ है.” बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मध्य पूर्व विवाद पर एक सर्वसम्मत फ़ैसले पर पहुँचना आसाना नहीं होगा. इस मामले में अमरीका एक तरफ़ तो फ़्रांस और रूस दूसरी तरफ़ नज़र आ रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें क्या है हिज़्बुल्ला संगठन?16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हमले रोकने के लिए इसराइल की शर्त14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनानी प्रधानमंत्री ने की अपील 15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने लेबनान हमलों का दायरा बढ़ाया15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सेंट पीटर्सबर्ग में जी आठ सम्मेलन शुरु16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल पर हिज़्बुल्ला का हमला, नौ मरे16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||