|
इसराइल ने लेबनान हमलों का दायरा बढ़ाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सेना ने लेबनान पर भारी हवाई हमले शनिवार को भी जारी रखते हुए उनका दायरा और बढ़ा दिया है और अब हमले देश भर में विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे हैं. इसराइली विमानों ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से में वाहनों के एक काफ़िले पर हमला किया जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए हैं. ख़बरों में कहा गया है कि जो लोग मारे गए हैं वे लेबनान में इसराइली सीमा के निकट अपने घरों से सुरक्षित स्थानों की तरफ़ जा रहे थे. तीन दिन पहले लेबनान पर इसराइली हमला शुरू होने के बाद से शनिवार तक 70 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इसराइल का कहना है कि वह यह कार्रवाई अपने दो सैनिकों को हिज़बुल्ला द्वारा पकड़ लिए जाने की प्रतिक्रियास्वरूप कर रहा है. लेबनान पर इसराइली हमले मंगलवार को शुरू हुए थे और शनिवार को हमलों के चौथे दिन इसराइली विमानों ने लेबनान के उत्तरी हिस्से में भी हमले किए हैं. अभी तक इसराइली सेना लेबनान के दक्षिणी हिस्सों में हवाई हमले कर रही थी जहाँ हिज़बुल्ला का गढ़ बताया जाता है. लेबनान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में भी पुलों, पैट्रोल स्टेशनों और तेल डिपो वग़ैरा को निशाना बनाए जाने की ख़बरें हैं. उत्तरी इसराइल से ख़बरें मिली हैं कि हिज़बुल्ला क चरमपंथियों ने तिबरियास शहर में रॉकेट दागे हैं. किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. यह पहला मौक़ा है कि हिज़बुल्ला चरमपंथियों के रॉकेट इस शहर तक पहुँचे हैं जो लेबनान की सीमा से लगभग 35 किलोमीटर दूर है.
इससे पहले इसराइल ने कहा था कि लेबनान के तट की ओर लगे उनके एक जहाज़ पर हिज़बुल्ला चरमपंथियों के हमले के बाद से चार इसराइली नाविक लापता हैं. हिज़बुल्ला चरमपंथियों की ओर से दाग़ी गई मिसाइल ने उस जहाज़ को निशाना बनाया था. हमले के बाद उसमें आग लग गई. उधर हिज़बुल्ला ने कहा था कि इसराइल खुला युद्ध चाहता है इसलिए वह भी इसके लिए तैयार है. इससे पहले हिज़बुल्ला नेता शेख़ हसन नसरल्ला ने इसराइल के ख़िलाफ़ 'खुली जंग का ऐलान' किया था. कूटनीतिक प्रयास एक तरफ़ तो लेबनान पर इसराइली हमले जारी हैं, साथ ही इस तनाव को ख़त्म करने के लिए दुनिया भर में कूटनीतिक प्रयास जारी है. स्थिति पर विचार-विमर्श के लिए अरब लीग की काहिरा में एक आपात बैठक हुई है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की शुक्रवार को हुई आपात बैठक में भी मध्य पूर्व के हालात पर विचार-विमर्श किया गया. यह मुद्दा जी-8 देशों के संगठन की रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हो रही बैठक में भी छाए रहने की संभावना है. ग़ज़ा उधर इसराइली विमानों ने फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा पट्टी में भी कुछ ठिकानों पर हमला किया है जहाँ कहा जाता है कि पकड़े गए इसराइली सैनिक को रखा गया है. फ़लस्तीनी आर्थिक मंत्रालय की इमारत को रात में इसराइली विमानों ने निशाना बनाया और उसे भारी नुक़ासन हुआ है. किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है. फ़लस्तीनियों का कहना है कि कुछ घंटे पहले एक अन्य इसराइली हवाई हमले में एक आम आदमी की मौत हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें हमले रोकने के लिए इसराइल की शर्त14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली शहर हाइफ़ा पर रॉकेट हमले13 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान की समुद्री और हवाई नाकेबंदी13 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी में युद्धविराम की पेशकश08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल को मंगलवार तक का समय03 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अगवा किया गया 'सैनिक जीवित है'04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में बड़ी सैनिक कार्रवाई को हरी झंडी05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 22 फ़लस्तीनी मरे, संघर्ष जारी06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||