|
'लेबनान में अंतरराष्ट्रीय बल तैनात हो' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि इसराइल पर हो रहे हिज़्बुल्ला के हमलों को रोकने के लिए लेबनान में अंतरराष्ट्रीय शांतिबल तैनात किया जाना चाहिए. ये बात दोनों ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में कही जहाँ जी-आठ सम्मेलन हो रहा है. कोफ़ी अन्नान ने इसराइल-लेबनान संघर्ष को तुरंत ख़त्म करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत आम नागरिकों की सुरक्षा के बारे में सोचा जाना चाहिए. टोनी ब्लेयर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शांतिबल को तैनात करना समस्या का एक मात्र हल है. हमले जारी सेंट पीटर्सबर्ग में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि लेबनान में पहले से ही करीब दो हज़ार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा बल तैनात हैं, ऐसे में कोफ़ी अन्नान के इस प्रस्ताव से कई नए सवाल खड़े हो गए हैं. एक इसराइली प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि सुरक्षाबल को तैनात किए जाने के बारे में सोचना अभी जल्दबाज़ी होगी. प्रवक्ता ने कहा कि इसराइल लेबनान में हिज़्बुल्ला के ठिकानों के खिलाफ़ अपना अभियान पूरा करना चाहता है. इस बीच लेबनान पर इसराइल के हमले छठे दिन भी जारी हैं. ताज़ा हमलों में लेबनान के नौ सैनिकों समेत कम से कम 15 लोग मारे गए हैं. ये हमले लेबनान की राजधानी बेरुत, उत्तरी शहर त्रिपोली और पूर्वी शहर बालबेक पर हुए. बेरुत में ईंधन के कई टैकों को निशाना बनाया गया. शहर के बंदरगाह वाले इलाक़े में कई जगह अब भी आग लगी हुई है. लेबनान पर हमले उस वक़्त शुरू किए गए जब बुधवार को दो इसराइली सैनिकों को हिज़्बुल्ला ने अगवा कर लिया था और एक छापे में आठ अन्य को मार दिया था. इसराइल-लेबनान संघर्ष पर बात करने के लिए यूरोपीय देशों के विदेश मंत्री ब्रसेल्स में मिल रहे हैं. इसराइल ने ग़ज़ा पर भी हमले तेज़ कर दिए हैं. ग़ज़ा में भी एक इसराइली सैनिक को पकड़ लिया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें लेबनान पर इसराइल के हमले और तेज़16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना मध्य पूर्व विवाद पर मत विभाजित16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना क्या है हिज़्बुल्ला संगठन?16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल का निशाना बना मंत्रालय 17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने लेबनान हमलों का दायरा बढ़ाया15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल के चार नाविक लापता14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हमले रोकने के लिए इसराइल की शर्त14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||