|
लेबनान पर इसराइल के हमले और तेज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सैनिकों ने लेबनान पर और हमले किए हैं. रविवार को उसका निशाना दक्षिण लेबनान और राजधानी बेरूत रहे. इसके पहले हिज़्बु्ल्ला के इसराइल शहर हाफ़िया पर रॉकेट दागे जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. इसराइल के हमलों में 19 लोग मारे गए. कनाडा का कहना है कि एक सीमावर्ती गाँव पर किए हमले उसके आठ नागरिक मारे गए हैं. पिछले कुछ घंटों में बेरूत हवाई अड्डे को फिर निशाना बनाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लेबनान के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण शहर त्रिपोली पर भी इसराइल ने हवाई हमले किए. इसराइली विमानों ने बेरूत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक बार फिर निशाना बनाया जिससे वहाँ ईंधन टैंकों में आग लग गई. दूसरी ओर इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट ने कहा है कि इसराइली इलाक़ों पर हिज़्बुल्ला के हमलों के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं. इसराइली सेना ने सभी नागरिकों से दक्षिणी लेबनान छोड़ने की सलाह दी है. सेना ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान पर बड़ा हमला किया जाएगा. इसराइल का कहना है कि ऐसी हर जगह पर हमला किया जाएगा जहाँ से रॉकेट दागे जा सकें- फिर चाहे ये जगह रिहायशी इलाक़े में ही क्यों न हो. इस बीच यूरोपीय संघ में विदेश नीति मामलों के प्रमुख हाविए सोलाना बेरुत में हैं. यूरोपीय संघ का कहना है कि इस दौरे का मकसद लेबनान के प्रति समर्थन जताना है. हमले इस बीच लेबनान की राजधानी बेरुत के दक्षिणी इलाक़े पर इसराइली बमबारी जारी है. इसी क्षेत्र में हिज़्बुल्ला का मुख्यालय है.
इससे पहले रविवार को लेबनान में चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्ला ने इसराइल के तटीय नगर हाइफ़ा पर रॉकेट दागे थे. हाइफ़ा पुलिस के कहना है कि हमलों में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं. हिज़्बुल्ला ने हाइफ़ा नगर पर पहली बार में कम से कम 13 रॉकेट दागे जिनमें से एक रेलवे स्टेशन पर गिरा. इसराइली रेडियो के मुताबिक दूसरी बार किए गए हमले में चार रॉकेट दागे गए जिनमें से एक हाइफ़ा की सड़क पर गिरा. हाइफ़ा इसराइल का तीसरा सबसे बड़ा नगर है. बीबीसी संवाददाता बेथनी बेल का कहना है कि अब तक माना जा रहा था कि हाइफ़ा जैसे नगर, जो लेबनान की सीमा से 30 किलोमीटर दूर हैं, हिज़्बुल्ला के निशाने से बाहर हैं. हिज़्बुल्ला ने इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा है कि करीब 80 लेबनान नागरिकों के मारे जाने और लेबनान में हुई तबाही का बदला लेने के लिए ये हमले किए गए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल पर हिज़्बुल्ला का हमला, नौ मरे16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लगातार पांचवे दिन इसराइली हमले जारी16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनानी प्रधानमंत्री ने की अपील 15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हमले रोकने के लिए इसराइल की शर्त14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली शहर हाइफ़ा पर रॉकेट हमले13 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान की समुद्री और हवाई नाकेबंदी13 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी में युद्धविराम की पेशकश08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल को मंगलवार तक का समय03 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||