|
लगातार पांचवे दिन इसराइली हमले जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने लगातार पांचवे दिन लेबनान पर हवाई हमले जारी रखते हुए बेरुत के दक्षिणी इलाकों को निशाना बनाया है. इससे पहले लेबनान के प्रधानमंत्री फौद सिनियोरा ने टेलीविज़न पर राष्ट्र के नाम संदेश में इसराइली हमलों की निंदा करते हुए सुयंक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप और तुरंत संघर्षविराम की अपील की थी. प्रधानमंत्री सिनियोरा ने लेबनान को आपदा क्षेत्र घोषित करते हुए बड़ी ही भावुक अपील की थी. लेकिन इसराइल पर इस अपील का शायद कोई असर नहीं पड़ा है और हमले जारी हैं. लेबनान से मिल रही रिपोर्टों में कहा गया है कि रविवार को तड़के बेरुत को निशाना बनाया गया है. पिछले चार दिनों में इसराइली हमलों में 17 लोग मारे जा चुके हैं. इससे पहले बुधवार से इसराइल के हमले जारी हैं जिसमें सड़कों, पुलों और बंदरगाहों पर बम गिराए गए हैं इसराइली सेना के प्रवक्ता याकोव डलाला ने बीबीसी को बताया कि लेबनान की परिवहन व्यवस्था को निशाना बनाया जा रहा है ताकि हिज़बुल्ला के चरमपंथियों को हथियार न मिल सकें. इसराइल ने कहा है कि शनिवार से अब तक लेबनान पर सत्तर से अधिक रॉकेट दागे जा चुके हैं. खाली हो रहा लेबनान लेबनान में स्थिति अब धीरे धीरे भयावह हो रही है और कई देशों ने अपने नागरिकों को लेबनान से वापस बुलाना शुरु कर दिया है. फ्रांस ने अपने दो युद्धपोत लेबनान भेजे हैं ताकि वो अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस ला सके. इसके अलावा ब्रिटेन ने भी इस क्षेत्र में एहतियात के दौर पर अपने दो युद्धपोत भेजे हैं. अमरीका का कहना है कि वह अपने नागरिकों को लेबनान से हटाने के विकल्पों पर विचार कर रहा है. लेबनान से हज़ारों की संख्या में पर्यटक भी सीरिया के पास लगी सीमा से देश छोड़ रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि सीमा पर सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना अधिक भीड़ है. | इससे जुड़ी ख़बरें लेबनानी प्रधानमंत्री ने की अपील 15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हमले रोकने के लिए इसराइल की शर्त14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली शहर हाइफ़ा पर रॉकेट हमले13 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान की समुद्री और हवाई नाकेबंदी13 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी में युद्धविराम की पेशकश08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल को मंगलवार तक का समय03 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अगवा किया गया 'सैनिक जीवित है'04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में बड़ी सैनिक कार्रवाई को हरी झंडी05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||