|
लेबनान से लाखों लोगों का पलायन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान पर चल रहे इसराइली हमले के कारण लाखों लोग सीरिया की ओर पलायन कर रहे हैं. सीरिया ने लेबनान से लगी अपनी सीमा पर कई केंद्र बनाए हैं. सीरियाई रेड क्रिसेंट ने स्कूलों को शरणार्थी शिविर बनाने की तैयारी की है. सात दिन पहले लेबनान पर शुरू हुए इसराइली हमले के बाद से क़रीब डेढ़ लाख लोग सीमा पार करके सीरिया पहुँच गए हैं. सीरिया में शरण लेने वालों में लेबनान में रहने वाले विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. सैकड़ो विदेशी नागरिकों को जहाज़ से साइप्रस भी ले जाया गया है. भारत ने भी अपने नागरिकों को हटाने की विशेष व्यवस्था की है. कुछ लोगों को बसों से दमिश्क भेजा गया है तो कुछ को जहाज़ से भेजने की तैयारी चल रही है. संयुक्त राष्ट्र ने भी कहा है कि वह अपने ग़ैर ज़रूरी कर्मचारियों को लेबनान से हटाना शुरू कर दिया है. इस बीच इसराइल ने लेबनान में अपनी सैनिक कार्रवाई बंद करने की मांग ठुकरा दी है. इसराइल की विदेश मंत्री सीपी लिवनी ने कहा कि अभी युद्धविराम और दक्षिणी लेबनान में अंतरराष्ट्रीय सेना तैनात करने पर बातचीत का समय नहीं आया है. ज़ोर उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पहले हिज़्बुल्ला को निशस्त्र करने के लिए क़दम उठाए जाने की आवश्यता है. इसके साथ ही उन्होंने इसकी भी मांग की कि दक्षिणी लेबनान में सरकारी नियंत्रण स्थापित हो.
विदेश मंत्री ने कहा कि इस मामले का हल उसी समय निकल सकता है जब बिना शर्त इसराइली सैनिकों की रिहाई होगी. उन्होंने चरमपंथियों को हथियार देने के लिए ईरान और सीरिया पर प्रतिबंध की भी मांग की. विदेश मंत्री लिवनी ने मंगलवार को यरूशलम में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों से बातचीत की. संयुक्त राष्ट्र दक्षिणी लेबनान में अंतरराष्ट्रीय सेना की तैनाती की योजना पर काम कर रहा है. बाद में संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने अपनी बात दोहराई कि दक्षिणी लेबनान में अंतरराष्ट्रीय सेना की आवश्यकता है. इस बीच लेबनान पर इसराइल का हमला जारी है. ताज़ा हमले में लेबनान के 10 सैनिक मारे गए हैं. इसराइल का कहना है कि वह हिज़्बुल्ला की कमर तोड़ना चाहता है. लेकिन समय-समय पर हिज़्बुल्ला इसराइली इलाक़ों पर रॉकेट से हमला जारी रखे हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें लेबनान पर इसराइल के हमले और तेज़16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना मध्य पूर्व विवाद पर मत विभाजित16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना क्या है हिज़्बुल्ला संगठन?16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल का निशाना बना मंत्रालय 17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने लेबनान हमलों का दायरा बढ़ाया15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल के चार नाविक लापता14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हमले रोकने के लिए इसराइल की शर्त14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||