लेबनान ओर इसराइल के बीच पिछले कई दिनों से संघर्ष चल रहा है. इसराइल लेबनान पर लगातार हमले कर रहा है वहीं हिज़्बुल्ला ने भी इसराइली इलाक़ों पर रॉकेट दागे हैं.
दोनों देशों के मुख्य इलाक़ों को दर्शाता मानचित्र:
क्या है हिज़्बुल्ला? हिज़्बुल्ला लेबनान में शिया मुसलमानों का एक शक्तिशाली संगठन है.