|
इसराइल ने हमले तेज़ किए, 40 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट ने घोषणा की है कि जब तक कि उनकी माँगे नहीं मान ली जातीं, लेबनान में सैन्य अभियान जारी रहेगा. इसराइल ने लगातार छठे दिन भी लेबनान पर हमले जारी रखे हैं. दक्षिणी लेबनान पर इसराइली हमलों में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से 10 लोगों की मौत उस वक़्त हुई जब ये नागरिक एक पुल को पार कर रहे थे और उनके वाहनों पर मिसाइल से हमला किया गया. इसके अलावा लेबनान की राजधानी बेरुत, उत्तरी शहर त्रिपोली और पूर्वी शहर बालबेक पर भी हमले हुए हैं. इसराइल के हाइफ़ा नगर पर भी रॉकेट से हमला किया गया.ये रॉकेट एक इमारत पर जाकर गिरा. लेबनान पर हुए इसराइली हमलों में अब तक 127 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि हिज़्बुल्ला के हमलों में अब तक 24 इसराइली लोग मारे जा चुके हैं. लेबनान के दक्षिणी हिस्से से बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं. इधर यूरोपीय संघ ने तत्काल संघर्ष विराम करने को कहा है और आम लोगों के मारे जाने पर चिंता जताई है. अंतरराष्ट्रीय शांतिबल इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा था कि इसराइल पर हो रहे हिज़्बुल्ला के हमलों को रोकने के लिए लेबनान में अंतरराष्ट्रीय शांतिबल तैनात किया जाना चाहिए. ये बात दोनों ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में कही जहाँ जी-आठ सम्मेलन हो रहा है. कोफ़ी अन्नान ने इसराइल-लेबनान संघर्ष को तुरंत ख़त्म करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत आम नागरिकों की सुरक्षा के बारे में सोचा जाना चाहिए. टोनी ब्लेयर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शांतिबल को तैनात करना समस्या का एक मात्र हल है. सेंट पीटर्सबर्ग में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि लेबनान में पहले से ही करीब दो हज़ार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा बल तैनात हैं, ऐसे में कोफ़ी अन्नान के इस प्रस्ताव से कई नए सवाल खड़े हो गए हैं. लेबनान पर हमले उस वक़्त शुरू किए गए जब पिछले हफ़्ते बुधवार को दो इसराइली सैनिकों को हिज़्बुल्ला ने अगवा कर लिया था और एक छापे में आठ अन्य को मार दिया था. इसराइल ने ग़ज़ा पर भी हमले तेज़ कर दिए हैं. ग़ज़ा में भी एक इसराइली सैनिक को पकड़ लिया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें लेबनान पर इसराइल के हमले और तेज़16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना मध्य पूर्व विवाद पर मत विभाजित16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना क्या है हिज़्बुल्ला संगठन?16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल का निशाना बना मंत्रालय 17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने लेबनान हमलों का दायरा बढ़ाया15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल के चार नाविक लापता14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हमले रोकने के लिए इसराइल की शर्त14 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||