|
अन्नान का तुरंत युद्धविराम का आग्रह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इसराइल और हिज़्बुल्ला दोनों से लडाई बंद करने का एक बार फिर आग्रह किया है. मध्य पूर्व में पैदा हुए इस संकट पर इटली की राजधानी रोम में एक सम्मेलन में कोफ़ी अन्नान ने कहा कि इसराइल को हवाई बमबारी, समुद्री नाकेबंदी और ज़मीनी हमलों को तुरंत रोकना चाहिए. उन्होंने हिज़्बुल्ला को भी इसराइली नागरिकों को जानबूझ कर निशाना बनाने से बाज़ आने को कहा. कोफ़ी अन्नान लेबनान संकट का हल ढूंढने के लिए रोम में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे. लेबनान के प्रधानमंत्री फुआद सिन्यूरा ने कहा कि लेबनान इस लड़ाई में हुए नुक़सान के लिए इसराइल के खिलाफ़ कानूनी कारवाई करेगा. लेबनानी अधिकारियों के मुताबिक इस लड़ाई में अब तक लगभग दो अरब डॉलर का नुक़सान हो चुका है. इटली के विदेश मंत्री मासीमो डी अलेमा ने लेबनान के पुनर्निमाण के लिए अंतरराष्ट्रीय दानदाता सम्मेलन बुलाने की बात कही है. रोम में इस सम्मेलन में यूरोपीय संघ के कई सदस्यों के अलावा अमरीका, रूस, कनाडा, तुर्की और कुछ अरब देश शामिल हुए. ईरान, सीरिया और इसराइल को इस सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया था. कोफ़ी अन्नान ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है लेबनान पर होने वाले किसी भी समझौते में सीरिया और ईरान को भी शामिल किया जाए. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली हमलों में पर्यवेक्षकों की मौत25 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'लेबनान में सुरक्षा पट्टी बनाकर नियंत्रण'25 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान के लिए सहायता की अपील25 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान दौरे के बाद राइस इसराइल में24 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना शांतिरक्षकों की नियुक्ति पर सहमत इसराइल23 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल को अमरीकी बमों की खेप22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अन्नान ने कहा, तुरंत युद्ध विराम हो20 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान के भीतर भीषण लड़ाई20 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||