|
लेबनान के लिए सहायता की अपील | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र ने युद्ध से पीड़ित लेबनान की सहायता के लिए 15 करोड़ डॉलर की सहायता की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता विभाग के अधिकारी जैन इगीलैंड का कहना है कि कोई आठ लाख नागरिक इस हमले से प्रभावित हुए हैं और उन्हें राहत पहुँचाने के लिए इस राशि की ज़रुरत है. अमरीका ने इसराइली हमले से प्रभावित हुए लेबनानी नागरिकों की सहायता के लिए तीन करोड़ डॉलर देने की घोषणा की है. उधर अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस लेबनान की यात्रा के बाद इसराइल पहुँच गई हैं जहाँ वे इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट से मिलने वाली हैं. इस बीच दोनों ओर से हमले जारी हैं. पिछले 13 दिनों में 380 लेबनानी नागरिकों और 13 इसराइलियों की मौत हुई है. इस लड़ाई की शुरुतआत गत 12 जुलाई को हुई थी जब हिज़बुल्ला ने सीमापार हमला करके दो इसराइली सैनिकों को बंधक बना लिया था. राइस का दौरा बिना किसी पूर्व घोषणा के हुए इस मध्य पूर्व दौरे में अमरीकी मंत्री राइस इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट से मिलने जा रही हैं. इसके बाद वे फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी मुलाक़ात करने जा रही हैं. इससे पहले कोंडोलीज़ा राइस लेबनान पहुँचीं और लेबनान के प्रधानमंत्री फ़ुआद सिन्यूरा से मुलाक़ात की. कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि वे लेबनान के लोगों की स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं. मध्यपूर्व आते समय विमान में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि लेबनान में युद्धविराम की तत्काल आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वे सिद्धांतों के आधार पर शांति के पक्ष में हैं सिर्फ़ तात्कालिक शांति के नहीं.
लेकिन उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि युद्धविराम स्थायी होना चाहिए. राइस ने कहा कि अगर हिज़्बुल्ला इसराइल पर हमला करना जारी रखता है, तो इससे कुछ हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हिज़्बुल्ला जैसे 'आतंकवादी गुटों' के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए जो लेबनान से इसराइल पर हमला करते हैं. इसराइल-लेबनान संघर्ष के समाधान के लिए मध्यपूर्व के दौरे पर आईं कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि हिज़्बुल्ला को इस बात के लिए अनुमति नहीं मिलनी चाहिए कि वह लेबनान और पूरे क्षेत्र को युद्ध में झोंके. हिज़्बुल्ला की निंदा संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता विभाग के अधिकारी जैन इगीलैंड ने चरमपंथी गुट हिज़बुल्ला की तीखी निंदा की है.
उन्होंने कहा है कि हिज़बुल्ला के चरमपंथियों को नागरिकों के बीच जाकर 'कायरों की तरह' छिपना बंद करना चाहिए. इस बीच हिज़्बुल्ला ने इसराइल में कई रॉकेट दागे और इसराइल ने भी लेबनान पर हवाई हमले किए. इसराइली सेना का कहना है कि उन्होंने मारून अल रास के बाद बिंट जबेल के आसपास के इलाक़ों पर क़ब्ज़ा कर लिया है. लेकिन बिंट जबेल पर उनका नियंत्रण नहीं हो पाया है. ख़बर है कि इसराइल के कम से कम 10 सैनिक घायल हुए हैं. एक इसराइली हेलिकॉप्टर के भी सीमा के निकट गिरने की ख़बर है. लेकिन कारणों का पता नहीं चल पाया है. बेरूत स्थित बीबीसी संवाददाता किम घटास का कहना है कि लेबनान अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया से निराश है क्योंकि किसी ने बिना शर्त युद्धविराम की बात नहीं की है. इस बीच लेबनान के एक कैबिनेट मंत्री मरवन हमादेह ने कहा है कि देश में शांति के लिए वे अंतरराष्ट्रीय सेना का स्वागत करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल ने लेबनान के गांव पर कब्ज़ा किया22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल को अमरीकी बमों की खेप22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले जारी, सीमा पर जमावड़ा22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना भारी बमबारी, इसराइल की चेतावनी21 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अन्नान ने कहा, तुरंत युद्ध विराम हो20 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सिन्यूरा की अपील के बावजूद हमले जारी19 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली शहर हाइफ़ा पर रॉकेट हमले13 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान से लाखों लोगों का पलायन18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||