|
इसराइल शांतिबलों की तैनाती पर सहमत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल की सरकार ने संकेत दिए हैं कि वह दक्षिणी लेबनान में विदेशी शांतिबलों की तैनाती के प्रस्ताव को स्वीकार कर सकता है. इसके पहले इसराइल ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था. लेकिन रविवार को जर्मनी के विदेश मंत्री से मुलाक़ात के दौरान इसराइल के रक्षा मंत्री आमिर पेरेत्ज़ ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान की सीमा से हिज़्बुल्ला लड़ाकों को खदेड़ने के बाद वहां यथास्थिति बरक़रार रखने में नाटो शांतिबलों की भूमिका हो सकती है. यह प्रस्ताव इसराइल के सामने पहले भी रखा गया था जिसे प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने ठुकरा दिया था. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के राजदूत जॉन बोल्टन ने एक अमरीकी टेलीविज़न चैनल से कहा था कि अमरीका बहुराष्ट्रीय बलों की नियुक्ति की संभावनाओं की तलाश कर रहा है. दूसरी ओर हिज़्बुल्ला लड़ाकों और इसराइल के बीच जारी संघर्ष को रोकने की कोशिशों के तहत सऊदी अरब के विदेश मंत्री साउद अल फ़ैसल ने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से मुलाक़ात की है और संघर्ष रोकने के लिए समर्थन मांगा है. उल्लेखनीय है कि अमरीका ने अभी तक दोनों पक्षों के बीच शांति संबंधी कोई अपील नहीं की है बल्कि कहा है कि इसराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है. इस बीच अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस मध्य पूर्व के लिए रवाना हो गई हैं जहां वो इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट और फलस्तीनी नेता महमूद अब्बास से मुलाक़ात करेंगी. इसके बाद वो रोम में अरब और यूरोपीय नेताओं के एक सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगी. हमले जारी इन कूटनीतिक कोशिशों के बीच दक्षिणी लेबनान में इसराइली सैनिकों और हिज़्बुल्ला लड़ाकों के बीच संघर्ष जारी है.
इसराइली सेना का कहना है कि उसने लेबनान की सीमा से सटे गांव मारौन अल रास से हिज़्बुल्ला के दो चरमपंथियों को पकड़ लिया है. इसराइल ने शनिवार को इस गाँव पर कब्ज़ा कर लिया था. इधर हिज़्बुल्ला छापामारों ने इसराइली शहरों पर कई रॉकेट दागे जिससे हाइफा शहर में दो लोग मारे गए. इसके जवाब में इसराइल ने और हवाई हमले किए. हवाई हमलों के कारण सीमावर्ती टायर शहर से लोगों को पलायन करने में दिक्कतें आ रही हैं. राहत को लेकर चिंता इसराइल ने दक्षिणी बेरूत पर संयुक्त राष्ट्र के राहत संयोजक यैन एलगैन के दौरे के तुरंत बाद एक बार फिर हवाई हमले किए. यैग एलगैन ने लेबनान पर इसराइली बमबारी को भयानक और मानवीय क़ानूनों का उल्लंघन बताया है.
दक्षिणी बेरूत ज़िले के दौरा करने के बाद एगलैन ने कहा कि इसराइली बमबारी के कारण बड़ी संख्या में घर तबाह हो गए हैं. उन्होंने इसराइल से अपील की कि वह आपात राहत कार्यों के लिए अनुमति दे ताकि प्रभावित इलाक़ों तक राहत सामग्री पहुँचाई जा सके. इसराइल ने कहा है कि वह राहत सामग्री लेकर जाने वाले जहाज़ों को बेरूत जाने देगा. लेकिन एगलैन का कहना है कि जितने बड़े पैमाने पर नुक़सान हुआ है और सड़क और पुल तबाह हो गए हैं, उससे संयुक्त राष्ट्र के लिए राहत सामग्री पहुँचाना भी मुश्किल होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल ने लेबनान के गांव पर कब्ज़ा किया22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल को अमरीकी बमों की खेप22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले जारी, सीमा पर जमावड़ा22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना भारी बमबारी, इसराइल की चेतावनी21 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अन्नान ने कहा, तुरंत युद्ध विराम हो20 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सिन्यूरा की अपील के बावजूद हमले जारी19 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली शहर हाइफ़ा पर रॉकेट हमले13 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान से लाखों लोगों का पलायन18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||