|
'सेना हटाने की बात इस्लाम की जीत' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल क़ायदा के दूसरे सबसे बड़े नेता माने जाने वाले अयमन अल ज़वाहिरी ने कहा है कि हाल ही में अमरीका ने इराक़ से सेना हटाए जाने के बारे में जो बात कही है वो इस्लाम की जीत है. अरबी टेलीविज़न चैनल अल जज़ीरा पर दिखाए गए एक वीडियो में ज़वाहिरी ने कहा,“ अमरीका के राष्ट्रपति बुश ने कहा था कि इराक़ी सेना काफ़ी सक्षम हो गई है और ये बात इराक़ से सेना हटाए जाने के बारे में उनके बयान को बल देती है” अयमन अल ज़वाहिरी ने कहा कि समय आ गया है कि अमरीकी राष्ट्रपति ये मान लें कि वे इराक़ में हार गए हैं, अफ़ग़ानिस्तान में हार गए थे और जल्द ही फ़लस्तीन में भी हार जाएँगे. वीडियो में ज़वाहिरी एक सफ़ेद पगड़ी पहने हुए थे और उनके पास एक राइफ़ल पड़ी थी. अल जज़ीरा का कहना है कि ये वीडियो दिसंबर महीने का है पर चैनल ने कोई तारीख़ नहीं दी. 22 दिसंबर 2005 को अमरीका के रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने इस ओर इशारा किया था कि इराक़ में तैनात अमरीकी सैनिकों की संख्या घटाई जा सकती है. रम्सफ़ेल्ड ने ये तो नहीं बताया था कि कितने सैनिकों को वापस बुलाया जाएगा पर कहा था कि दो लड़ाकू टुकडियाँ कम की जाएँगी. राष्ट्रपति बुश ने इस बात की पुष्टि भी की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़वाहिरी के टेप की जाँच05 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||