BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 दिसंबर, 2005 को 11:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सैनिकों की संख्या में कटौती होगी
डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड
डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड इराक़ के दौरे पर हैं
अमरीका के रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ में तैनात अमरीकी सैनिकों की संख्या कम करने को स्वीकृति दे दी है.

अमरीकी रक्षा मंत्री ने ये बात इराक़ के फ़लूजा शहर में अमरीकी सैनिकों को दिए भाषण में कही.

रम्सफ़ेल्ड ने ये तो नहीं बताया कि कितने सैनिकों को वापस बुलाया जाएगा पर कहा कि दो लड़ाकू टुकडियाँ कम की जाएँगी.

हर ब्रिगेड में आम तौर पर 4000-5000 सैनिक होते हैं. इस लिहाज़ से करीब 5000 से 9000 सैनिकों की कटौती हो सकती है.

कटौती की इस घोषणा के बाद इराक़ में अमरीकी सैनिकों की संख्या एक लाख 38 हज़ार से कम हो जाएगी. इस साल इराक़ में अमरीकी सैनिकों की संख्या लगभग एक लाख 38 हज़ार के आसपास ही रही है.

'और कटौती'

डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने ये भी कहा है कि ‘2006 में आगे जाकर और कटौती के बारे में सोचा’ जाएगा.

रम्सफ़ेल्ड अमरीकी सैनिकों से मिलने के लिए इराक़ के दौरे पर हैं.

 इराक़ी लोगों के लिए ये राजनीतिक प्रकिया नई है. मुझे लगता है कि थोड़ा समय लगेगा
डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड

इराक़ में हाल ही में संसदीय चुनाव में सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता रखने के लिए अमरीका ने अतिरिक्त सैनिकों को भेजा था.

डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा था कि जनवरी 2006 में इन अतिरिक्त सैनिकों को वापस बुला लिया जाएगा ताकि इराक़ में अमरीकी सैनिकों की संख्या एक लाख 38 हज़ार से कम हो जाए.

ये पहली बार है जब रम्सफ़ेल्ड ने घोषणा की है कि इराक़ में तैनात अमरीकी सैनिकों की संख्या एक लाख 38 हज़ार से कम हो जाएगी.

राजनीतिक प्रकिया

अमरीकी रक्षा मंत्री शुक्रवार को इराक़ के राष्ट्रपति जलाल तालबानी से मिलेंगे. रम्सफ़ेल्ड गुरुवार रात को इराक़ में ही रुके थे.

सद्दाम हुसैन की सरकार गिरने के बाद किए गए दौरों में ये पहली दफ़ा है जब वे रात को इराक़ में रुके.

रम्सफ़ेल्ड ने कहा है कि दिसंबर में हुए चुनाव के बाद सरकार के गठन के लिए इराक़ी लोगों को थोड़ा समय चाहिए.

उन्होंने कहा, “इराक़ी लोगों के लिए ये राजनीतिक प्रकिया नई है. मुझे लगता है कि थोड़ा समय लगेगा.”

इराक़ के मुद्दे को लेकर अमरीका के राष्ट्रपति बुश पर अपने देश में ही दबाव बढ़ता जा रहा है. सर्वेक्षण के मुताबिक़ ज़्यादातर अमरीकी लोग बुश प्रशासन की इराक़ नीति से नाखुश हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बुश ने फ़ोन टैपिंग को सही ठहराया
19 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
सद्दाम दौर के कई अधिकारी रिहा
19 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
'जानकारी भले ही ग़लत, हमला सही था'
14 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
सद्दाम का मुक़दमा स्थगित
07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>