|
सद्दाम का मुक़दमा स्थगित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का मुक़दमा दो हफ़्तों के लिए स्थिगत कर दिया गया है. 1982 में दुजैल में 148 शियाओं की हत्या के मामले में चल रहे मुक़दमे की सुनवाई के लिए सद्दाम हुसैन बुधवार को अदालत में पेश नहीं हुए. लेकिन उनकी अनुपस्थिति में भी अदालत की कार्यवाही जारी रही. ढाई घंटे चली कार्यवाही में दो प्रत्यक्षदर्शियों ने गवाही दी. इन दोनों गवाहों ने पर्दे के पीछे से गवाही देते हुए 80 के दशक में हुई ज़्यादतियों के बारे में बताया. बुधवार को सद्दाम हुसैन के मुक़दमे की सुनवाई का पाँचवाँ सत्र था और सद्दाम हुसैन के अलावा बाक़ी अभियुक्त अदालत में पेश हुए. 'नरक में जाएँ' सद्दाम हुसैन ने मंगलवार को ही धमकी दी थी कि वे अदालत का बहिष्कार कर सकते हैं. मंगलवार को दूसरे दिन की सुनवाई में सद्दाम हुसैन ने शिकायत की थी कि वह थके हुए हैं और उनके साथ अनुचित बर्ताव हो रहा है. मंगलवार को सद्दाम हुसैन के वकीलों ने माँग की थी कि अगली सुनवाई कुछ दिन बाद की जानी चाहिए लेकिन अदालत ने उनकी इस माँग को नामंज़ूर कर दिया. इस पर सद्दाम हुसैन ने जज पर चिल्लाते हुए कहा, "मैं नहीं लौटूंगा. मैं एक अन्यायपूर्ण अदालत में पेश नहीं होने वाला हूँ. आप नरक में जाएँ." अदालत के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि कुछ या सारे अभियुक्तों की मौजूदगी के बिना भी यह मुक़दमा जारी रह सकता है, बशर्ते कि उनके वकील अदालत में पेश होते रहें. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम के ख़िलाफ़ महिलाओं की गवाही06 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना नीलामी के लिए 'सद्दाम की वर्दी'30 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना अदालत में जज से भिड़ गए सद्दाम28 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम के वकीलों ने बहिष्कार छोड़ा24 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना अदालत में सद्दाम हुसैन की 'पिटाई'17 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम के सहयोगी की मौत की पुष्टि12 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम मुकदमे से जुड़े वकील की हत्या08 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन के मुक़दमे को लेकर आशंका'16 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||