|
सद्दाम मुकदमे से जुड़े वकील की हत्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व इराक़ी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के एक सहयोगी के दो वकीलों पर बग़दाद में हमला हुआ है. घात लगाकर किए गए हमले में एक वकील मारा गया और दूसरा घायल हो गया. जिन लोगों पर हमला हुआ वे सद्दाम हुसैन और उनके सहयोगियों पर इराक़ में चलाए जा रहे मुकदमे में बचाव पक्ष के वकील थे. सद्दाम और उनके सहयोगियों पर मानवता के ख़िलाफ़ किए गए कथित अपराधों के सिलसिले में मुकदमा चल रहा है. दोनो वकील सद्दाम हुसैन के सहयोगी और इराक़ के पूर्व उपराष्ट्रपति ताहा यासीन रमज़ान के वकील थे. वे बग़दाद में कार से जा रहे थे जब तीन नक़ाबपोश लोगों ने उन पर हमला किया और उनके वाहन पर गोलियों की बौछार कर दी. महत्वपूर्ण है कि कुछ हफ़्ते पहले ही सद्दाम हुसैन के एक अन्य सहयोगी का मुक़दमा लड़ रहे वकील सादौन नसूफ़ अल जनाबी को राजधानी बग़दाद में मृत पाया गया था. जनाबी का पहले अपहरण कर लिया गया गया जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई. सद्दाम हुसैन और उनके सहयोगियों के मुकदमे से जुड़े वकील अनुरोध कर चुके हैं कि मुकदमा बग़दाद से बाहर चलाया जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें बचाव टीम के वकील का अपहरण20 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरु19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन के मुक़दमे को लेकर आशंका'16 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन ने गुनाह नहीं क़बूल किया'08 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन की नयी तस्वीरें जारी हुईं24 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना जेल से लिखी सद्दाम हुसैन ने चिट्ठी 21 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम पर सुनवाई के दौरान 'हमला'30 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||