BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 30 जुलाई, 2005 को 13:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सद्दाम पर सुनवाई के दौरान 'हमला'
सद्दाम हुसैन
सद्दाम हुसैन पर शियाओं और कुर्दों के विद्रोह के दमन करने के सिलसिले में पूछताछ चल रही थी
पूर्व इराक़ी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के वकीलों के अनुसार एक व्यक्ति ने सद्दाम हुसैन पर विशेष अदालत में पूछताछ के दौरान हमला कर दिया.

सद्दाम हुसैन के वकीलों ने एक बयान में कहा है कि गुरूवार को सद्दाम हुसैन जब पूछताछ के बाद बाहर जा रहे थे तब अचानक एक व्यक्ति ने उनपर हमला कर दिया.

लेकिन जिस व्यक्ति ने हमला किया उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

 कमरे में जो लोग थे उनमें एक ने राष्ट्रपति पर हमला कर दिया. दोनों के बीच धक्कामुक्की भी हुई
सद्दाम हुसैन के वकील

सद्दाम हुसैन के वकीलों ने कहा,"कमरे में जो लोग थे उनमें से एक ने राष्ट्रपति पर हमला कर दिया. दोनों के बीच धक्कामुक्की भी हुई."

मगर अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.

अमरीकी सेना के अधिकारी लेफ़्टिनेंट क्रिस्टी मिलर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा,"सद्दाम हुसैन के साथ जैसा बताया जा रहा है वैसा कुछ नहीं हुआ ".

सद्दाम हुसैन से 1991 में कुर्द और शिया विद्रोह के दमन के बारे में पूछताछ हो रही थी.

समझा जा रहा है कि सद्दाम हुसैन पर मुक़दमा चलाए जाने के समय जो आरोप लगाए जाएँगे उनमें विद्रोह के दमन का मामला महत्वपूर्ण रहेगा.

66फ़ोन कार्ड और सद्दाम
ब्राज़ील में सद्दाम हुसैन की तस्वीर वाला फ़ोन कार्ड वापस लेना पड़ा है.
66सद्दाम हुसैन की दिनचर्या
किसी गुप्त जगह क़ैद सद्दाम हुसैन की दिनचर्या आप भी जानना तो चाहेंगे ही.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>