|
सद्दाम पर सुनवाई के दौरान 'हमला' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व इराक़ी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के वकीलों के अनुसार एक व्यक्ति ने सद्दाम हुसैन पर विशेष अदालत में पूछताछ के दौरान हमला कर दिया. सद्दाम हुसैन के वकीलों ने एक बयान में कहा है कि गुरूवार को सद्दाम हुसैन जब पूछताछ के बाद बाहर जा रहे थे तब अचानक एक व्यक्ति ने उनपर हमला कर दिया. लेकिन जिस व्यक्ति ने हमला किया उसकी पहचान नहीं हो सकी है. सद्दाम हुसैन के वकीलों ने कहा,"कमरे में जो लोग थे उनमें से एक ने राष्ट्रपति पर हमला कर दिया. दोनों के बीच धक्कामुक्की भी हुई." मगर अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. अमरीकी सेना के अधिकारी लेफ़्टिनेंट क्रिस्टी मिलर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा,"सद्दाम हुसैन के साथ जैसा बताया जा रहा है वैसा कुछ नहीं हुआ ". सद्दाम हुसैन से 1991 में कुर्द और शिया विद्रोह के दमन के बारे में पूछताछ हो रही थी. समझा जा रहा है कि सद्दाम हुसैन पर मुक़दमा चलाए जाने के समय जो आरोप लगाए जाएँगे उनमें विद्रोह के दमन का मामला महत्वपूर्ण रहेगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||