|
सद्दाम से पूछताछ का वीडियो टेप जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की एक विशेष अदालत ने इराक़ के पूर्व शासक सद्दाम हुसैन से पूछताछ की है जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग जारी की गई है. अदालत का कहना है कि सद्दाम हुसैन से 1982 में एक शिया गाँव में कम-से-कम 50 लोगों की हत्या के बारे में पूछताछ की गई है. दुजेल नाम के इस गाँव में उसी वर्ष सद्दाम हुसैन की हत्या की एक कोशिश हुई थी और समझा जाता है कि इसी का बदला लेने के लिए हत्याएँ करवाई गईं. इराक़ की नई अंतरिम सरकार ने कहा है कि सद्दाम हुसैन के विरूद्ध दो महीने के भीतर मुक़दमा शुरू हो सकता है. बग़दाद स्थित बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग जारी कर शायद विशेष अदालत ये जताना चाहती है कि सद्दाम हुसैन के विरूद्ध मुक़दमा चलाने की दिशा में प्रगति हो रही है. वैसे सद्दाम हुसैने के विरूद्ध अभी तक आरोप तय नहीं हुए हैं और कुछ प्रेक्षकों का मानना है कि मुक़दमा अगले साल तक ही शुरू हो सकेगा. नया टेप सद्दाम हुसैन को पिछले वर्ष जुलाई में बग़दाद में एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था और इसकी वीडियो तस्वीरें जारी की गई थीं. इसके बाद से पहली बार उन्हें वीडियो रिकॉर्डिंग में देखा गया है. नए टेप में कोई आवाज़ नहीं है और उनसे दो लोग पूछताछ कर रहे हैं, जो समझा जाता है कि न्यायाधीश हैं. वैसे इस टेप में सद्दाम हुसैन अच्छी तरह बन-ठनकर नज़र आए हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ब्रिटेन के एक समाचारपत्र में सद्दाम हुसैन की तस्वीरें प्रकाशित हुई थीं जिनमें उन्हें अंतर्वस्त्रों में कपड़े साफ़ करते हुए दिखाया गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||