BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 मई, 2005 को 12:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सन के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे सद्दाम
सद्दाम हुसैन
सद्दाम की तस्वीर कब ली गई इसकी जानकारी नहीं दी गई है
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ब्रिटिश अख़बार "सन" में छापी गई अर्द्धनग्न तस्वीरों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे.

सद्दाम हुसैन के मुख्य वकील ज़ियाद एल ख़सावने ने जार्डन से कहा " हम अख़बार और उन सभी लोगों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने इन तस्वीरों को प्रकाशित करने में भूमिका निभाई है."

सन अख़बार ने कहा कि शनिवार को वह और तस्वीरें छापेगा और किसी भी क़ानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए वह पूरी तरह तैयार है.

ब्रिटेन के सबसे लोकप्रिय अख़बारों में से एक, 'सन' ने अपने पहले पन्ने पर सद्दाम हुसैन की जो तस्वीर छापी है उसमें उन्होंने सफ़ेद रंग का जाँघिया भर पहना हुआ है.

दूसरी तस्वीरों में सद्दाम हुसैन को एक बर्तन में अपनी जुराबें धोते हुए और बिस्तर पर लेटा हुआ दिखाया गया है.

अमरीका का कहना है कि फ़ोटो से लगता है कि युद्धबंदियों के साथ बर्ताव संबंधी जिनेवा संधि का उल्लंघन हो रहा है.

अमरीकी सेना का कहना है कि वह ब्रितानी अख़बार 'सन' में सद्दाम हुसैन की तस्वीरें छपने की घटना की जाँच कर ही है.

अमरीकी सेना के एक बयान में कहा गया है कि "हम इस बात से दुखी हैं कि सद्दाम हुसैन की सुरक्षा के लिए तैनात किसी व्यक्ति ने उनकी तस्वीर खींची और उसे सार्वजनिक स्तर पर जारी कर दिया."

 इसे छापने से पहले हमने काफ़ी देर तक सोच-विचार किया, ये कोई मामूली तस्वीरें नहीं हैं कोई भी अख़बार इन्हें छापना चाहेगा
'सन' के प्रबंध संपादक

अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि "इस गड़बड़ी की ज़ोर-शोर से जाँच की जा रही है, इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फ़ोटो किसने लिए, ऐसे क़दम भी उठाए जाएँगे ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो."

अख़बार ने यह बताने से इनकार कर दिया है कि उसे ये तस्वीरें किस तरह से मिलीं या वे कब खींची गई थीं, अख़बार का कहना है कि अपने स्रोत की गोपनीयता बनाए रखना उसका कर्तव्य है.

'सही फ़ैसला'

अमरीकी सेना के बयान में कहा गया है कि ये तस्वीरें एक वर्ष तक पुरानी हो सकती हैं.

अख़बार का कहना है कि वह इस तस्वीर को छापने के अपने फ़ैसले को सही मानता है.

अख़बार के प्रबंध संपादक ग्राहम डुडमैन ने कहा, "इसे छापने से पहले हमने काफ़ी देर तक सोच-विचार किया, ये कोई मामूली तस्वीरें नहीं हैं कोई भी अख़बार इन्हें छापना चाहेगा."

अख़बार का कहना है कि अमरीकी सेना के एक अधिकारी ने यह कहते हुए तस्वीरें उन्हें दी हैं कि "इनमें सद्दाम बूढ़े और कमज़ोर दिखाई देते हैं" जिससे इराक़ी विद्रोहियों का मनोबल कमज़ोर होगा.

'सन' का कहना है कि सद्दाम हुसैन को अपने बाल काले रंगने के लिए डाई का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है वर्ना 68 वर्षीय सद्दाम के ज़्यादातर बाल पक चुके हैं.

समाचारपत्र का कहना है कि सद्दाम को 'बग़दाद के पास ही कहीं एक छोटे कमरे में रखा गया है,'

अख़बार को तस्वीर देने वाले अमरीकी सैनिक अधिकारी का कहना है कि ऐसी तस्वीरें देखने के बाद इराक़ी लोगों का सद्दाम के बारे में भ्रम टूटेगा.

सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ युद्धअपराध का मुक़दमा चलने वाला है, उनके ख़िलाफ़ कई गंभीर आरोप हैं जिनमें कुर्दों और शियाओं के जनसंहार शामिल हैं. लेकिन यह नहीं पता कि मुक़दमा कब शुरू होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>