|
सद्दाम पर मुक़दमा 'दो महीने के भीतर' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के राष्ट्रपति जलाल तलाबानी ने उम्मीद जताई है कि सद्दाम हुसैन के विरुद्ध दो महीने के भीतर ही मुक़दमा शुरू हो जाएगा. मानवता के विरुद्ध कथित अपराधों को लेकर सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ ये मामला चलेगा. तलाबानी ने टेलीविज़न चैनल सीएनएन को बताया, "इराक़ी सरकार अपनी पूरी कोशिश कर रही है जिससे मुक़दमे की ज़मीन तैयार की जा सके और सद्दाम हुसैन का भविष्य तय हो सके." सद्दाम हुसैन के विरुद्ध मुक़दमा चलाया जाना है और इस बीच उन्हें अमरीकी सेना ने किसी गुप्त जगह पर रखा है. वर्ष 2003 में एक न्यायाधिकरण का गठन किया गया था जो उनके ख़िलाफ़ सबूत जुटा रहा है. 'गंभीर आरोप' उन पर 1968 से 2003 के बीच हज़ारों इराक़ी शिया और कुर्द लोगों की हत्या का आरोप लगाया गया है.
उन्हें वर्ष 2003 के अंत में उनके गृह नगर तिकरित के पास से गिरफ़्तार किया गया था. पिछले दिनों में प्रमुख इराक़ी राजनेताओं का कहना रहा है कि ये मुक़दमा कुछ ही महीनों में शुरू हो सकता है. मगर इराक़ के वकीलों का कहना है कि उनके अमरीकी सहयोगियों के अनुसार मुक़दमा वर्ष 2006 में किसी समय शुरू होने की संभावना है. माना जा रहा है कि सद्दाम के सहयोगियों के विरुद्ध पहले मुक़दमा चलेगा. तलाबानी ने सीएनएन को बताया कि इराक़ में रासायनिक और जैविक हथियार मिलने की संभावना अब भी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||